नई दिल्ली: लव मैरेज, कोर्ट मैरेज और अरेंज मैरेज की कहानियों से तो बॉलीवुड का स्क्रीन भरा हुआ है, इसलिए इस बार आपके साल का आगाज कुछ अलग होगा. निर्देशक अमित रॉय लेकर आ रहे हैं रनिंग शादी डॉट कॉम जिसमें भगा-भगा कर कराई गई शादियों की कहानी दिखाई जाएगी. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.


फिल्म की मुख्य भूमिका में अमित साद और तापसी पन्नु हैं जो लोगों शादी करवाते हैं. लेकिन यह शादी कोर्ट मैरेज, लव मैरेज या अरेंज मैरेज नहीं बल्कि रनिंग शादी यानि भगा के की गई शादियों की कहानी होगी. फिल्म की कहानी का कॉन्सेप्ट बिल्कुल अलग है जिसके चलते लोग इसका इंतजार भी कर रहे हैं. इस फिल्म को सुजीत सरकार ने प्रोड्यूस किया है.


फिल्म में लोगों की भगाकर शादियां करवाना कोई सोशल सर्विस नहीं है, बल्कि दो दोस्तों के दिमाग की उपज है. जिस पर खूब सोच विचार करने के बाद इसे यह अपना बिजनस ही बना लेते हैं. फिल्म की कहानी लोगों की शादियां करवाते-करवाते एक ऐसा भी मोड़ आता है जिसमें तापसी को अमित से इश्क हो जाता है. यह फिल्म कॉमेडी से भरपूर है जो 3 फरवरी को रिलीज होगी.