कराची: सुपरस्टार शाहरूख खान की फिल्म ‘रईस’ और रितिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ सोमवार को पाकिस्तान के सिनेमाघरों में रिलीज होगी क्योंकि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हिंदी फिल्मों के रिलीज से संबंधित विशेष समिति की ओर से तैयार नीति पर हस्ताक्षर कर दिया है.
सूचना मंत्रालय के एक आधिकारिक सूत्र ने इसकी पुष्टि की है कि नीति संबंधी कागजात पर प्रधानमंत्री ने हस्ताक्षर कर दिया है. सूत्र ने कहा, ‘‘इस नीति के तहत जब फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए आयात किया जाएगा तो उसके रिलीज से पहले सूचना मंत्रालय और केंद्रीय सेंसर बोर्ड इसकी समीक्षा करेगा.’’ उन्होंने कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि नयी भारतीय फिल्में सोमवार से पूरे देश के सिनमाघरों में दिखाई जाएंगी. जानें, रईस और काबिल ने बॉक्स ऑफिस पर की है कितनी कमाई? बॉक्स ऑफिस पर शाहरूख खान ने अपनी बादशाहत कायम कर ली है और तीन दिन में उनकी फिल्म ने 59 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं इसके साथ रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ कमाई तो ठीक ही कर रही है लेकिन ‘रईस’ के सामने टिक नहीं पाई है. ‘रईस’ ने तीन दिनों में कमाए 59 करोड़ शाहरूख और माहिरा स्टारर ‘रईस’ ने पहले दिन 20.42 करोड़, दूसरे दिन 26.30 करोड़ और तीसरे दिन 13.11 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म में शाहरूख खान के साथ माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं. शाहरुख के लिए ये फिल्म अहम हैं क्योंकि शाहरुख खान की पिछली कुछ फिल्म ‘दिलवाले’ बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.पाकिस्तान में जल्द रिलीज होंगी ‘रईस’ और ‘काबिल’
एजेंसी | 28 Jan 2017 09:57 PM (IST)