ए आर रहमान को अपने अंदाज में शुक्रिया अदा करेगी ‘ओके जानू’
एजेंसी | 15 Dec 2016 04:15 PM (IST)
मुंबई: श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म ‘ओके जानू’ अपने खास अंदाज में ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार ए आर रहमान का शुक्रिया अदा करेगी. दरअसल, फिल्म में संगीतकार के वर्ष 1998 के गीत ‘‘हम्मा हम्मा’’ को फिर से इस्तेमाल किया गया है. फिल्म के निर्माताओं में से एक फिल्मकार करण जौहर ने ट्विटर पर इसका खुलासा करते हुए ट्वीट किया कि रैपर बादशाह ने ‘द हम्मा सॉन्ग’ के रूप में इस मशहूर गीत को फिर से संगीतबद्ध किया है. जौहर ने कहा, ‘‘ए आर रहमान के सम्मान में बादशाह ने ‘द हम्मा सॉन्ग..’ रचा है.’’ आज रिलीज हुए इस गीत में श्रद्धा और आदित्य थिरकते नजर आएंगे. जौहर ने बादशाह के बेहतरीन काम पर उनका शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘‘यह जादू फिर से जगाने के लिए शुक्रिया बादशाह.’’ शाद अली के निर्देशन में बनी यह फिल्म 13 जनवरी को रिलीज होने वाली है.