नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अपनी बात बेबाकी से रखने वाले बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर एक बार फिर वापसी कर ली है. अनुराग कश्यप ने अपने एक ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी आईटी सेल पर निशाना साधा है.
पीएम मोदी ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
दरअसल, राजधानी दिल्ली में रविवार को हुई हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कल ट्वीट कर इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था. साथ ही उन्होंने छात्रों से शांति और भाईचारे की बात कही थी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 संसद के दोनों सदनों द्वारा भारी समर्थन के साथ पारित किया गया था. बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों और सांसदों ने इसके पारित होने का समर्थन किया. यह अधिनियम भारत की सदियों पुरानी संस्कृति की स्वीकृति, सद्भाव, करुणा और भाईचारे को दर्शाता है."
अनुराग कश्यप ने दिया ये जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ट्वीट पर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने जवाब दिया. अनुराग ने लिखा, "कृपया बीजेपी आईटी सेल को भी यही कहिए, जो छात्रों के हिंसक होने के बारे में दुष्प्रचार करता है और फिर छात्रों पर हिंसक तरीके से हमला करने के लिए सिस्टम का बहाना देता है. धन्यवाद, नरेंद्र मोदी." अनुराग कश्यप का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छाया रहा. ट्विटर पर लोगों ने इसे खूब वायरल किया.
इससे पहले अनुराग कश्यप ने दिल्ली में छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर दिल्ली पुलिस को मोदी सरकार पर हमला बोला था. कश्यप ने ट्विटर पर वापसी करते हुए लिखा, "बात बहुत आगे तक निकल चुकी है, अब और चुप नहीं रह सकता. यह सरकार स्पष्ट रूप से फासीवादी है, लेकिन यह बात मुझमें और गुस्सा भर देती है कि जो लोग कुछ बदलाव ला सकते हैं वह पूरी तरह से खामोश हैं. "
क्यों कहा था ट्विटर को अलविदा
आपको बता दें कि इसी साल अगस्त में फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने ट्विटर को अलविदा कह दिया था. अनुराग कश्यप के अनुसार ट्विटर पर उनके माता-पिता और बेटी को नुकसान पहुंचाने की लगातार धमकी मिल रही थी. जिसकी वजह से उन्होंने ट्विटर पर अपनी बात रखनी बंद कर दी थी, लेकिन दिल्ली में रविवार को घटी घटना ने उन्हें ट्विटर पर वापसी करने को मजबूर कर दिया.
ये भी पढ़ें
CAA: छात्रों के समर्थन में आईं बॉलीवुड हस्तियां, महेश भट्ट ने दिया ये बयान