Fighter Box Office Collection Day 22: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ को रिलीज हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है. हालांकि ‘फाइटर’ उम्मीद के मुताबिक कारोबार नहीं कर पा रही है. रिलीज के शुरुआती चार दिन के बाद ही ‘फाइटर’ की कमाई की रफ्तार टिकट खिड़की पर कम हो गई थी. हालांकि फिल्म ने कछुए की चाल से आगे बढ़ते हुए जैसे-तैसे 21वें दिन 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. चलिए यहां जानते हैं ‘फाइटर’ ने रिलीज के 22वें दिन कितने करोड़ का करोबार किया?
‘फाइटर’ ने रिलीज के 22वें दिन कितनी कमाई की?‘फाइटर’ सिनेमाघरों में गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले यानी 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म का काफी बज था. दरअसल ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की पहली बार ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे. साथ ही फिल्म के जबरदस्त एरियल एक्शन को लेकर भी काफी क्रेज देखा जा रहा था. वहीं रिलीज के बाद फिल्म ने 22.5 करोड़ के कलेक्शन के साथ ठीक ठाक ओपनिंग की और पहले वीकेंड में भी फिल्म ने 118.5 करोड़ की दमदार कमाई कर ली थी. जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि ‘फाइटर’ बॉक्स ऑफिस पर काफी ऊंची उड़ान भरेगी लेकिन दूसरे हफ्ते में सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया और फिल्म का कलेक्शन औंधे मुंह गिरा.
‘फाइटर’ ने दूसरे हफ्ते में महज 41 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं तीसरे हफ्ते में फिल्म की और बुरी हालत हो गई और ये अब बॉक्स ऑफिस पर रेंग रही है. फिल्म का थर्ड मंडे का कलेक्शन 1.15 करोड़, तीसरे मंगलवार की कमाई 1.1 करोड़ और तीसरे बुधवार का कारोबार 1.75 करोड़ रुपये रहा. वही अब इस फिल्म की रिलीज के तीसरे गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘फाइटर’ ने रिलीज के तीसरे गुरुवार यानी 22वें दिन 1.00 करोड़ का कारोबार किया है.
- इसी के साथ ‘फाइटर’ का 22 दिनों का कलेक्शन अब 201.90 करोड़ रुपये हो गया है.
‘फाइटर’ ने वर्ल्डवाइड कितनी कर ली कमाई? ‘फाइटर’ का क्रेज दुनियाभर में देखा जा रहा है और इसी के साथ इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड अच्छी कमाई भी कर ल है. फिल्म के दुनियाभर में कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘फाइटर’ ने वर्ल्डवाइड 21 दिनों में 336.60 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं 22वें दिन फिल्म के 340 करोड़ का आंकड़ा छूने की उम्मीद है.
‘फाइटर’ पर मंडरा रहा फ्लॉप होने का खतरा‘फाइटर’ 250 करोड़ के मोटे बजट में बनी फिल्म है. इस मूवी को रिलीज हुए 22 दिन हो चुके हैं और ये अपनी लागत भी वसूल नहीं कर पाई है. ऐसे में फिल्म पर फ्लॉप होने का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल ‘फाइटर’ को हिट होने के लिए अभी 275 करोड़ का कलेक्शन करना होगा. लेकिन फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए इसके चौथे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर घुटने टेकेने की नौबत आती नजर आ रही है.
‘फाइटर’ की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और संजीदा शेख सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.