Feroze Khan Second Marriage: पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान ने दूसरी शादी कर ली है. एक्टर ने खुद अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ अपनी शादी की फोटो शेयर की है और अपनी जिंदगी में अपनी बीवी का वेलकम किया है.

फिरोज खान की दूसरी बीवी कौन हैं इसकी अब तक कोई कंफर्मेशन नहीं मिली है. हालांकि कई रिपोर्ट्स में उनका नाम दुआ बताया जा रहा है. फिरोज खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की एक फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'मेरी जिंदगी में तुम्हारा स्वागत है गॉर्जियस.'

पुरानी शेरवानी में दिखे फिरोज, दुल्हन ने पहना इतना सस्ता गाउनशादी के लिए फिरोज खान के लुक की बात करें तो उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी. ये उनकी पुरानी शेरवानी है जो उन्होंने BCW23 में पहनी थी. वहीं उनकी दुल्हन को रेड कलर के हैवी ब्राइडल गाउन में देखा गया. ये गाउन अफरोजह ब्रांड का है जिसकी कीमत 18, 500 रुपए है. अपने लुक को ब्राइड ने हैवी जूलरी के साथ कंपलीट किया. 

हल्दी सेरेमनी का वीडियो वायरलफिरोज खान की हल्दी की रस्म की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें एक्टर को अपनी होने वाली दुल्हनिया संग पोज देते देखा जा सकता है.

 

अपने हाथों से लगाई दुल्हन के हाथ में मेहंदीवायरल वीडियो में फिरोज खान को काले कुर्ते पायजामे में देखा जा सकता है. वहीं उनकी होने वाली दुल्हन पीले सूट में फुल हल्दी लुक में नजर आ रही हैं. वीडियो में फिरोज अपनी होने वाली दुल्हनिया को अपने हाथों से मेहंदी लगाते भी दिखाई दिए.

पहली बीवी ने लगाए थे मारपीट के आरोपबता दें कि फिरोज खान ने साल 2022 में अपनी पहली बीवी सैयद अलीजे फातिमा रजा से तलाक ले लिया था. उनकी पहली बीवी ने उनपर मारपीट करने और उन्हें टॉर्चर करने के आरोप लगाए थे जिसके बाद फिरोज के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें: Hardik Pandya नहीं ले रहे तलाक! वाइफ Natasa Stankovic के साथ मिलकर रचा ड्रामा, एक्ट्रेस ने दिखाया सच