'दंगल' के रिलीज से पहले डरे-सहमे है आमिर खान
ABP News Bureau | 09 Dec 2016 02:04 PM (IST)
नई दिल्ली: अभिनेता आमिर खान को अपनी आगामी फिल्म 'दंगल' से बहुत सी उम्मीदें हैं. फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से जुड़े होने के बावजुद आमिर अभी भी फिल्म 'दंगल' के रिलीज से पहले डरे हुए हैं. जब आमिर से पूछा गया कि उनकी अगली फिल्म 'दंगल' से उन्हें कितनी उम्मीदें हैं? इसके जवाब में उन्होंने बताया, "वह एक लंबे अरसे से फिल्म इंडस्ट्री में हैं, लेकिन वह अभी भी फिल्म के रिलीज के पहले डरे-सहमे से रहते हैं. क्योंकि एक कलाकार की फिल्म के साथ बहुत सी उम्मीदें बंधी होती हैं." आमिर खान फिल्म प्रमोशन के सिलसिले में फिलहाल नई दिल्ली में है. आमिर फिल्म में हरियाणा के पहलवान महाविर फोगट की भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.