Fatima Sana Sheikh On Dating Rumours With Vijay Varma: दंगल गर्ल फातिमा सना शेख इस जुलाई में दो रोमांटिक ड्रामा में नज़र आने वाली हैं. वह अनुराग बसु की मेट्रो इन डिनो में नजर आएंगीं. ये मल्टीस्टारर 2007 की हिट लाइफ इन ए मेट्रो का स्प्रिचुअल सीक्वल है. इसके बाद, अभिनेत्री नेटफ्लिक्स की आप जैसा कोई में आर माधवन के साथ नज़र आएंगी. इन सबके बीच फातिमा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. रूमर्स फैले हुए हैं कि वे विजय वर्मा को डेट कर रही हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है.
रिश्ता कैसे सफल होता है? बुधवार को फातिमा ने अपने को-एक्टर आर माधवन के साथ मुंबई में आप जैसा कोई का ट्रेलर लॉन्च अटैंड किया था. मीनाक्षी सुंदरेश्वर फेम विवेक सोनी द्वारा निर्देशित यह फिल्म प्यार और रिश्तों में समानता के टॉपिक पर बेस्ड है.
अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आप जैसा कोई’ के ट्रेलर लॉन्च पर, फातिमा ने रिलेशनशिप में होने की अफवाहों को खारिज कर दिया. जब उनसे पूछा गया कि एक रिश्ता सफल कैसे होता है, तो उन्होंने कहा, "वह रिश्ता जिसमें दो लोग एक-दूसरे का सम्मान करते हैं, एक-दूसरे के विचारों और राय को सुनते हैं. दोनों को समान समझौते करने होंगे. जब आप साझेदारी में होते हैं, तो आप खुद को खोए बिना रिश्ते की दिशा में काम करते हैं. मुझे लगता है कि यही एक सफल रिश्ते का रास्ता है."
विजय वर्मा संग डेटिंग रूमर्स को किया खारिज?जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी ज़िंदगी में कोई है, तो उन्होंने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में भी बताया. फातिमा सना शेख ने कहा, "अच्छे लड़के हैं ही नहीं यार.. कोई भी नहीं है (मेरी ज़िंदगी में) फ़िल्मों में अच्छे होते हैं." हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन विजय वर्मा को डेट करने के रूमर्स के कुछ दिनों बाद फातिमा का यह कहना कि वह सिंगल हैं, इससे कई लोग अब ये कह रहे हैं कि एक्ट्रेस ने विजय संग अपनी डेटिंग अफवाहो को खारिज किया है.
फातिमा वर्क फ्रंटफातिमा सना शेख के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन डिनो में नजर आएंगी. वह मल्टी-स्टारर फिल्म में अली फज़ल के साथ रोमांस करती दिखेंगी. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, अली फज़ल, सारा अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता और अनुपम खेर भी अहम किरदार में दिखेंगे. इस बीच, आप जैसा कोई में फातिमा आर माधवन के साथ नजर आएंगी.