Fatima Shaikh In Sam Bahadur: फातिमा सना शेख अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'धक-धक' को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म को काफी पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं अब एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म 'सैम बहादुर' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. 'सैम बहादुर' में एक्टर विक्की कौशल लीड किरदार में दिखाई देने वाले हैं. वहीं फातिमा भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी.


बता दें कि कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' भी जल्द रिलीज होने वाली हैं जिसमें कंगना इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखाई देंगी. फिल्म से कंगना का लुक पहले ही आउट हो गया था और अब फातिमा सना शेख का 'सैम बहादुर' से भी लुक सामने आ गया है. ऐसे में लोग फातिमा और कंगना के लुक को कंपेयर कर रहे हैं. इसे लेकर अब फातिमा सना शेख ने खुलकर बात की है.




'सब कैरेक्टर के इमोशन्स पर डिपेंड करता है'
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में फातिमा ने कहा, 'मैं हमारे परफॉर्मेंस को कंपेयर कैसे कर सकती हूं? वह अलग तरह से परफॉर्म कर रही हैं और मैं अपनी परफॉर्मेंस दे रही हूं. अगर मैं उनका रोल निभा रही होती तो मैं चीजें अलग तरह से करती. अगर दो आर्टिस्ट एक ही रोल निभा रहे हैं तो लोग कंपेयर करने के लिए मजबूर हैं और इसमें कुछ भी गलत नहीं है. दोनों नजरिए सही हो सकते हैं. यह सब कैरेक्टर के इमोशन्स पर डिपेंड करता है.'


कंगना के लुक पर कही ये बात
फिल्म 'इमरजेंसी' में कंगना रनौत के लुक पर बात करते हुए फातिमा ने कहा, 'मैंने उनका लुक देखा है, बहुत मस्त लगा. मुझे लगता है कि हर किसी को यह पसंद आया. मुझे एक भी शख्स ऐसा याद नहीं है जो इसे पसंद न कर रहा हो. बाल और मेकअप के साथ यह बहुत अच्छा था, देखने में वह बिल्कुल वैसी ही लग रही थीं.'


ये भी पढ़ें: Tiger 3 Trailer Out: 'टाइगर 3' के ट्रेलर में Katrina Kaif के 'टॉवल फाइट' पर टिकी सबकी निगाहें, फैंस बोले- 'कभी नहीं सोचा था कि एक...'