Fathers Day 2025: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा आडवाणी बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. इन दिनों एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी ब्रेक पर हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. जहां आज यानि फादर्स डे पर एक्ट्रेस ने अपने पिता, ससुर और पति के लिए एक बेहद स्पेशल पोस्ट शेयर की हैं. जिसे फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं.
फादर्स डे पर कियारा ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
कियारा आडवाणी ने फादर्स डे के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चार तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें से पहली तस्वीर में वो अपने पापा को हग करते हुए पोज कर रही हैं. दूसरी फोटो में छोटी कियारा अपने पापा के साथ मस्ती करती दिखी. वहीं तीसरी फोटो में सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने पिता के साथ बैठकर बातचीत करते दिखे. चौथी फोटो में कियारा और सिड केक कट करते दिखे. दोनों केक काटने से पहले फोटो में विश मांगते दिकाई दिए.
पापा को कियारा ने बताया पहला हीरो
कियारा ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कियारा ने सभी के लिए एक लंबा और स्पेशल नोट भी लिखा. एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘उस आदमी को, जिसने मुझे धैर्य, शक्ति और इतने प्यार से पाला, आप हमेशा मेरे पहले हीरो रहोगे और शायद एकमात्र व्यक्ति जो आज भी पहली घंटी बजने पर मेरी कॉल का जवाब देता है..’
ससुर और पिता के लिए एक्ट्रेस ने लिखी ये बात
कियारा आडवाणी ने आगे लिखा कि, ‘उस आदमी को, जिसने मेरे पति को पाला, उस आदमी को आकार देने के लिए धन्यवाद, जिसके साथ मैं जीवन बना सकती हूं.. इनके अलावा मेरे पति को, जो पिता बनने वाले हैं, मैं पहले से ही जानती हूं कि हमारा बच्चा सबसे भाग्यशाली है. मेरे जीवन में अविश्वसनीय पिताओं को फादर्स डे की शुभकामनाएं..’
इस फिल्म में नजर आई थी कियारा
वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी आखिरी बार फिल्म ‘गेम चेंजर’ में नजर आई थी. फिल्म में उनके राम चरण नजर आए थे. बता दें कि हाल ही में राम और उनकी पत्नी एक्ट्रेस के लिए गिफ्ट में आम का आचार भेजा था.
ये भी पढ़ें -
47 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं शाहरुख खान की ये कोस्टार, बोलीं - ‘मैंने बहुत गलत हाथ पकड़े हैं..’