Farhan Khan On Jee Le Zara: फरहान अख्तर की मचअवेटेड फिल्म 'जी ले जरा' पिछले लंबे समय से अटकी हुई है. कुछ दिनों पहले खबर आई कि प्रियंका चोपड़ा जोनस, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ स्टारर यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है. बताया जा रहा था कि प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म छोड़ दी है.

प्रियंका के डेट्स को लेकर हुई दिक्कतवहीं अब इस पूरे मामले पर फरहान अख्तर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. दरअसल, हाल ही में वैराइटी के साथ बातचीत के दौरान फरहान ने बताया कि स्ट्राइक की वजह से प्रियंका को यह फिल्म छोड़नी पड़ी. वह कहते हैं कि 'प्रियंका चोपड़ा की डेट्स को लेकर काफी ज्यादा दिक्कत हो रही है. ऐसे में समझ में नहीं आ रहा है क्या किया जाए. मैंने तो अब सब किस्मत पर छोड़ दिया है. अब जब यह फिल्म बननी होगी तब बन जाएगी.. बाकी देखतें हैं.'

बता दें कि जबसे फिल्म की घोषणा हुई है, फैंस तीनों एक्ट्रेसेस को एक-साथ देखने के लिए बेहद एक्साइटेड थे. लेकिन प्रियंका के अचानक एग्जिट करने की वजह से फैंस बेहद निराश हो गए हैं.

इस फिल्म में बिजी हैं प्रियंकाबता दें कि बिजी शड्यूल की वजह से प्रियंका चोपड़ अपनी बहन परिणीति चोपड़ा की शादी में भी शामिल नहीं हो पाई हैं. वहीं प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे फिलहाल कई सारे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. इन दिनों वह 'हेड ऑफ स्टेट' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में उनके अलावा जॉन सीना और इद्रिस एल्बा भी नजर आएंगे. 

कई सारी फिल्मों के साथ आएंगे फरहान अख्तरवहीं फरहान अख्तर भी इन दिनों कई सारे प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रहे हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'बंबई मेरी जान' आई है, जिसे दर्शकों की तरफ से कॉफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. वहीं बहुत जल्द उनकी अगली फिल्म 'फुकरे 3' भी आने वाली है. इसके अलावा बहुत जल्द फरहान की मचअवेटेड फिल्म डॉन 3 भी रिलीज होने वाली है. फिल्म में इस बार रणवीर सिंह डॉन की भूमिका निभाने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding Live Updates: बारात लेकर परिणीति को दुल्हन बनाने निकले राघव चड्ढा, सामने आई दूल्हे राजा की पहली तस्वीर