Honey Irani on Farhan Akhtar: मोस्ट सक्सेसफुल फिल्ममेकर्स में एक फरहान अख्तर ने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. शुरुआती दिनों में इन्होंने भी कई उतार-चढ़ाव अपनी लाइफ में देखे हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी लाइफ का बड़ा सीक्रेट रिवील किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कभी उनका कोई लक्ष्य नहीं था और वे खूब शराब पीने लगे थे ऐसे में उनकी मां का क्या रिएक्शन था, ये एक्टर ने बताया.

Continues below advertisement

एक इंटरव्यू में फरहान अख्तर ने बताया कि जब शराब की लत लगी तो उनकी मां हनी ईरानी का रिएक्शन काफी हैरान करने वाला था. जर्नलिस्ट Faye डिसूजा को दिए एक इंटरव्यू में फरहान अख्तर ने इसके बारे में  खुलकर बात की है.

फरहान अख्तर ने खोले कई राज

Continues below advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक,  फरहान अख्तर ने एक्सेप्ट किया कि उन्होंने लाइफ में कई गलतियां की हैं. जब वो कॉमर्स से बैचलर की पढ़ाई कर रहे थे तब उनका कोई लक्ष्य नहीं था और मस्तमौला लाइफ जीते थे. उनकी मां हनी ईरानी को उनकी काफी चिंता रहती थी और कई बार वो बहुत परेशान हो जाया करती हैं.

एक्टर फरहान अख्तर ने अपनी मां के संघर्ष के बारे में बताया जब वो सिंगल पैरेंट बनकर उनकी और उनकी बहन जोया अख्तर का पालन करती थीं. उन्होंने ये भी बताया कि वो उनकी जिम्मेदारियों को जगाने के लिए क्या-क्या कहती और करती थीं. एक्टर ने कहा कि कॉलेज के दिनों में उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया था तो उनकी मां को बहुत टेंशन हुई थी.

बता दें, साल 2000 में फरहान अख्तर ने बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की. फरहान की उस फिल्म का नाम 'दिल चाहता है' था जो सुपरहिट हुई थी. इसके बाद फरहान ने ना सिर्फ फिल्मों का निर्देशन किया बल्कि कई फिल्मों में एक्टिंग भी की और उनके काम को सराहा गया. आज फरहान अख्तर इंडस्ट्री के सफल डायरेक्टर, राइटर, सिंगर और एक्टर हैं.

यह भी पढ़ें: 'स्त्री 2' की अंधाधुंध कमाई से गदगद राजकुमार राव पहुंचे इस्कॉन टेंपल, पत्नी संग मनाया जन्माष्टमी का त्योहार