फरहान अख्तर ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया. उनका बैंड 'फरहान लाइव' इस हफ्ते के अंत में सिडनी और मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में परफॉर्म करने वाला था. उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कार्यक्रम रद्द करने की घोषणा की. 'दिल चाहता है' के डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि वह और बैंड के अन्य सदस्य कॉन्सर्ट के रद्द होने से दुखी हैं.


एक निर्देशक और अभिनेता के रूप में ही नहीं, फरहान अख्तर एक गायक के रूप में भी उतने ही कुशल हैं. 'रॉक ऑन', 'रॉक ऑन 2' में एक रॉक स्टार की भूमिका निभाने के अलावा, अभिनेता ने उस किरदार के लिए गाने भी गाए. इतना ही नहीं, फिल्म 'वजीर' के गाने 'अतरंगी यारी' में अमिताभ बच्चन जैसे शानदार सितारे के साथ फरहान की आवाज भी सुनाई दे चुकी है. 






ऑस्ट्रेलिया में करने वाले थे कॉन्सर्ट


वह अपने बैंड 'फरहान लाइव' के साथ भी नियमित रूप से कॉन्सर्ट करते हैं. कॉलेज के फेस्ट से लेकर अलग अलग म्यूजिकल इवेंट तक, 'फरहान लाइव' एक बैंड के रूप में काफी लोकप्रिय है. बैंड को मार्च के पहले सप्ताह में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना था. यात्रा रद्द कर दी गई. फरहान ने सोशल मीडिया पर एक बयान में लिखा, "अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण, हमारे बैंड 'फरहान लाइव' को ऑस्ट्रेलिया के दौरे को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा. हम इस वीकेंड सिडनी और मेलबर्न में आकर परफॉर्म नहीं कर सकते. हम खुद बात से निराश हैं."


हाल ही में 'फरहान लाइव' ने पुणे में एक म्यूजिकल इवेंट में अपनी परफऑर्मेंस दी. वहां फरहान की परफॉर्मेंस से दर्शक और फैन्स काफी प्रभावित हुए. उधर, फरहान ने प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ के साथ अपनी अगली फिल्म 'जी ले जरा' की तैयारी शुरू कर दी है. वह फिल्म में एक एक्टर के रूप में नहीं बल्कि एक डायरेक्टर की भूमिका में हैं.


ये भी पढ़ें: कृष से लेकर काबिल तक... अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने वाले Hrithik Roshan की OTT पर ये रही बेस्ट मूवीज