बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर नागरिकता संशोधन कानून और इसे लेकर हो रही हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं और अपने रिएक्शन दे रहे हैं. इसी बीच फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने भारत का गलत नक्शा शेयर कर दिया. इसके लिए फरहान अख्तर को सोशल मीडिया यूजर्स ट्रोल करने लगे. फरहान को जैसे ही इसके बारे में पता चला उन्होंने उस ट्वीट को डिलीट किया और माफी मांग ली है.


भारत के गलत नक्शे वाले ट्वीट को लेकर लोगों ने काफी आपत्ति जताई. हालांकि, बाद में एक्टर ने अपने इस ट्वीट के लिए सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने ट्वीट में ग्राफिक्स के साथ नहीं, बल्कि शब्दों के साथ खड़े हैं.


फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर भारत का गलत नक्शा शेयर करने के लिए माफी मांगते हुए लिखा, "मैंने हाल ही में 19 दिसंबर की मीटिंग से संबंधित एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें एक ग्राफिक भी मौजूद है. हालांकि, मेरा मतलब केवल शब्दों से है, मैंने अभी इस बात पर ध्यान दिया है कि ग्राफिक पर भारत का मानचित्र गलत बना है. कश्मीर का हर एक इंच और इसका हर भाग भारत का हिस्सा है और मैं गलत मैप को अस्वीकार करता हूं. मैं माफी मांगता हूं जो मैंने इसपर पहले ध्यान नहीं दिया. इस चीज के लिए मेरी माफी स्वीकार करें."





आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ फरहान अख्तर का ट्वीट काफी वायरल हुआ था. फरहान अख्तर ने अपने ट्वीट में नागरिकता संशोधन कानून और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन से जुड़ी एक तस्वीर ट्वीट की है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि इसके खिलाफ आंदोलन क्यों करना चाहिए. फरहान अख्तर ने ट्वीट किया, "यहां आपको जानने की जरूरत है कि ये प्रदर्शन क्यों जरूरी हैं. आप सभी से 19 तारीख को क्रांति मैदान, मुंबई में मिलते हैं. सिर्फ सोशल मीडिया पर विरोध करने का समय अब खत्म हो चुका है."





बताते चलें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी समेत देश भर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में हालातों को काबू में लाने के लिए पुलिस द्वारा विश्वविद्यालयों के छात्रों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे गए. नागरिकता कानून के खिलाफ आज मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में शाम 4 से 7 बजे तक विरोध प्रदर्शन होने वाला है जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स के शरीक होने की उम्मीद है.


मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड