Farah Khan Karan Johar Viral Video: बॉलीवुड के नामी फिल्म मेकर्स फराह खान और करण जौहर दोनों अपनी फिल्मों को लेकर ट्रेंड में बने कहते हैं. इस जोड़ी की दोस्ती भी खूब खास है. दोनों अपनी फनी वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं. संडे बिंज के नाम पर फराह खान अपने घर से आए मेन्यू की वीडयोज शेयर करती है. वहीं करण सेट्स पर सेलेब्स के फैशन ट्रेंड के वीडियो बनाते हैं.  इसी बीच फराह खान ने अपने कैमरे में करण जौहर की वीडियो शूट की है. इस वीडियो में करण जौहर का लग्जरी लाइफस्टाइल देखकर फराह भौचक्की रह जाती हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 



क्या है वायरल वीडियो में खास 
इस वीडियो की शुरुआत होती है करण जौहर के घर से. जहां वो फराह खान को अपने घर का टूर दे रहे होते हैं. इसके बाद करण फराह को अपना बेडरूम दिखाते हैं. जहां की लगभग सारी दीवारे ऊंचे- ऊंचे वॉर्डरोब से भरी होती हैं. धीरे- धीरे कर के करण अपनी एक- एक अलमारी खोलते हैं और अपना लग्जरी क्लोदिंग कलेक्शन फराह खान को दिखते हैं. जिसमें से एक अलमारी सिर्फ डिजाइनर जैकेट्स से भरी होती है. दूसरी अलमारी भी डिजाइनर जैकेट्स से भरी होती है. ऐसे करके बारी- बारी से अपना करोड़ो का डिजाइनर कलेक्शन करण फरह खान को दिखाते हैं. इसे देखकर फराह कहती हैं मैं तो काफी गरीब महसूस कर रही हैं. 


 






सेलेब्स ने किए मजेदार कमेंट्स 


फराह खान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है 'संडे ब्लिंग फार ऑल द करण फैंस. इसी के साथ उन्होंने लिखा है 'करण जौहर का नया क्लोसेट बहुत बेहकतरीन है'. इस मजेदार वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे है. अब बॉलीवुड सेलेंबस के कमेंट भी इस पर आने लगे हैं. अर्चना पूरन सिंह से लेकर वडियो पर  ऋतिक रोशन और एक्टर संजय कपूर ने भी अपने कमेंट्स में मजेदार बातें कही हैं. 


ये भी पढ़ें: https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/mukesh-khanna-got-angry-on-ranveer-singh-for-his-casting-for-shaktimaan-film-2642064/amp