Farah Khan Viral Video: बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर डायरेक्टर फराह खान अक्सर अपने नए नए वीडियोज को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. फराह अक्सर शूटिंग सेट पर पहुंचे एक्टर्स के लिए उनका फेवरेट मील परोसती हुई नजर आती है. इन दिनों फराह अपने एक इमोशनल वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. उनका ये वीडियो काफी इमोशनल है. इस वीडियो में उन्होंने शाहरुख खान और उनकी बॉन्डिंग को लेकर किस्सा सुनाया है. 


क्या है वायरल वीडियो में खास 
वायरल हो रहा ये वीडियो दरअसल एक थ्रोबैक वीडियो है. इस वीडियो में फराह खान शाहरुख खान को लेकर अपनी लाइफ के सबसे टफ टाइम का किस्सा सुनाते हुए नजर आ रही हैं. ये वीडियो आईवीएफ फर्टिलिटी के यूट्यूब पेज पर शेयर किया गया. इस वीडियो में फराह खान ने अपनी आईवीएफ मॉम टू बी वाली जर्नी के बारे में फैंस को बताया है. इस वीडियो में फराह खान ने बाताया - जिस वक्त मैं प्रेग्नेंट हुईं उस वक्त वो शाहरुख खान के साथ फिल्म ओम शांति औम की शूटिंग कर रही थीं. 






शाहरुख के सामने क्यो रोईं फराह खान


फराह खान ने कहा, '40 की उम्र में मेरे लिए बेबी कंसीव करना आसान नहीं था. कई फेल अटेंम्पट्स के बाद मैं प्रेग्नेंट हुईं थीं'.


उन्होंने बताया कि शुरुआत के 5 से 6 महीने मेरे लिए काफी कठिन थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दम से उन्हें डॉक्टर का कॉल आया. डॉक्टर ने कहा इस बार कोई गड़बड़ नहीं हुई है और उनकी प्रेग्नेंसी हेल्दी है. उस वक्त शाहरुख खान के साथ फराह फिल्म का एक कॉमेडी सीन शूट कर रही थीं.


फराह ने कहा, 'सीन के बीच में जब शाहरुख खान ने मुझे रोते हुए देखा तब उन्होंने सेट पर मौजूद क्रू से ब्रेक लेने के लिए कहा. वो मुझे अपने साथ वैनिटी में लेकर गए और मुझसे पूछा क्या हुआ. फराह ने बताया कि वो कई घंटे तक सिर्फ शाहरुख खान का हाथ पकड़ कर रोती रहीं.'


वीडियो में फराह खान कहती हैं, 'जब मुझे पता चला कि मैं तीन बच्चों की मां बनने वाली हूं तब मैंने इसके बारे में सिर्फ अपनी मां को बताया था और दूसरा व्यक्ति शाहरुख खान थे'. 


ये भी पढ़ें: 70 साल की महिला का कैरेक्टर करने के लिए अंकिता लोखंडे ने क्यों भरी हामी? अब एक्ट्रेस ने खोला राज