फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान हाल ही में अपने कुकिंग व्लॉग के लिए हरिद्वार स्थित बाबा रामदेव के आश्रम पहुंची थीं. खूब हंसी मजाक और बॉलीवुड रेफरेंस से भरपूर इस मुलाकात में योग गुरु का एक ऐसा हल्का-फुल्का साइड भी देखने को मिला जो कैमरे पर कम ही देखने को मिलता है. इस दौरान फराह खान ने बाबा रामदेव की तुलना बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान से कर दी.

Continues below advertisement

फराह खान ने क्यों कि सलमान खान से बाबा रामदेव की तुलनादरअसल आश्रम के दौरे के दौरान, बाबा रामदेव ने पर्सनली फराह को विशाल मैदानों के आसपास बने  मेडिटेशन सेंटर, सुंदर कॉटेज और विश्राम और आध्यात्मिक विकास के लिए डिज़ाइन किए गए शांत स्थान दिखाए. इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा, "हमने लोगों के रहने के लिए बना रखा है महल, और अपने लिए झोपड़ी.” इस पर फराह चुटकी लेते हुए बाबा रामदेव की तुलना सलमान खान से कर दी. फराह ने कहा, "तो आप और सलमान खान एक ही हैं. वो भी 1बीएचके में रहते हैं और बनाते हैं महल सबके लिए." ये सुनकर बाबा रामदेव ने दिल खोलकर हंसते हुए सहमति जताई और कहा, "हां, ये बात तो सही है."

फराह ने बाबा रामदेव की यूथफुल एनर्जी और अट्रैक्टिव अपीयरेंस की तारीफ़ भी की. उन्होंने मजाक में योग गुरू को बॉलीवुड जॉइन करने के लिए कहा. जिस पर रामदेव ने भी मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब दिया. "तो आप और सलमान खान एक ही गए। वो भी 1BHK में रहता है और बनाए हैं महल सबके लिए।" इस बातचीत ने प्रशंसकों को योग गुरु के मिलनसार और चंचल व्यक्तित्व की एक दुर्लभ झलक दिखाई।

Continues below advertisement

फराह खान के कुकिंग व्लॉगफराह ने 2024 में अपनी कुकिंग व्लॉग सीरीज़ लॉन्च की, जिसमें वे दर्शकों को अपने भरोसेमंद रसोइए दिलीप के साथ मशहूर हस्तियों के घरों के अंदर ले गईं। दोनों की आकर्षक केमिस्ट्री और मजाकिया बातचीत जल्द ही प्रशंसकों की पसंदीदा बन गई, जिसमें रेसिपी ट्यूटोरियल, हास्य और हल्की-फुल्की बातचीत का मिश्रण था। उनकी बढ़ती लोकप्रियता ने हाल ही में उन्हें 11 सितंबर को मुंबई में यूट्यूब फैनफेस्ट में एक फीचर सेगमेंट दिलाया, जिससे यह व्लॉग कुलिनरी ट्विस्ट के साथ एंटरटेनमेंट चाहने वाले फैंस के लिए फेवरेट बन गया है.

ये भी पढ़ें:-Baaghi 4 Box Office Collection Day 11:‘बागी 4’ हुई फ्लॉप, दूसरे मंडे लाखों में सिमटी कमाई, शॉकिंग है 11 दिनों का कलेक्शन