बॉलीवुड एक्टर रहे फराज खान बैंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती हैं. वह न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर के चलते वो पिछले पांच दिनों से वेंटिलेटर पर हैं. अभिनेता को इलाज के लिए 25 लाख रुपये की जरूरत थी. इसके लिए बॉलीवुड एक्टर सलमान खान आगे आए और उनकी मदद की. उन्होंने फराज खान के इलाज और अस्पताल का बिल चुका दिया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस पूजा भट्ट और उनकी मां सोनी राजदान, एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने भी फराज की आर्थिक मदद की है.


आर्थिक तंगी से जूझ रहे फराज के भाई फहमान खान ने इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी. इसके बाद वह 1 लाख 8 हजरा रुपए ही जुटा पाए थे. एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने उनकी इस गुहार को आगे बढ़ाते हुए मदद की. इसमें उनकी मां सोनी राजदान ने भी योगदान दिया. पूजा भट्ट ने फराज के लिए मदाद की गुहार लगाते हुए एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा,"कृप्या शेयर और संभव हो सके तो योगदान करें. मैं भी. अगर कोई और भी करेगा, तो मैं आभारी रहूंगी."





सलमान खान ने चुकाए बिल


इसके अलावा, फराज खान के सारे बिल सलमान खान ने चुका दिए हैं. कश्मीरा ने भी फराज खान की आर्थिक मदद की है. कश्मीरा ने इस मदद के लिए सलमान का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा,"आप सच में महान इंसान हो. फराज खान और उनके मेडिकल बिल्स का ध्यान रखने के लिए शुक्रिया. 'फरेब' ऐक्टर फराज खान क्रिटिकल कंडिशन में थे और सलमान उनके साथ खड़े हुए और उनकी मदद की जैसे वह कई लोगों की करते हैं. मैं उनकी सच्ची प्रशंसक हूं और हमेशा रहूंगी."





653 लोगों की मदद


लोगों की मदद के लिए फंड इकट्ठा करने वाले प्लेठफॉर्म के मुताबिक, फराज खान को 25 लाख रुपए की जरूरत थी. तीन दिन पहले फराज के लिए फंड इकट्ठा करना शुरू किया था. अब इसमें 13 लाख 13 हजार ही जमा हुए हैं. फराज की मदद के लिए इतना पैसा 653 लोगों ने अनुदान के तौर पर दिए हैं.


ये भी पढ़ें-


Bigg Boss 14: तौलिया पहने राहुल वैद्य ने हिना खान के सामने कर दी ये हरकत, एक्ट्रेस भी हो गईं हैरान


Birthday Special: हेमा मालिनी से शादी रचाने जा रहे थे जितेंद्र, धर्मेंद्र ने इस तरह रुकवाई थी शादी