लंदन: मशहूर संगीतकार ए आर रहमान के ब्रिटेन में आयोजित एक शो को लेकर हिंदी भाषी लोग नाराज हो गए, क्योंकि उनके मुताबिक रहमान ने भाषायी भेदभाव करते हुए बहुत अधिक तमिल गाने गा दिए.

दूसरी तरफ, आयोजकों और रहमान की बहन आर रिहाना ने इन दावों से इंकार किया. लंदन के वेम्बले स्टेडियम के एसएसई एरीना में आठ जुलाई को ‘नेत्रू इंद्रु नाले’ (बीता हुआ कल, आज और आने वाला कल) शो का आयोजन किया गया.

रहमान और उनकी टीम के सदस्यों के तमिल गानों की प्रस्तुति को लेकर दर्शकों ने सोशल मीडिया पर भी निराशा जाहिर की. बेनी दयाल, जावेद अली, नीति मोहन, हरिचरण, जोनिता गांधी और रंजीत बारोट ने ऑस्कर पुरस्कार विजेता रहमान के साथ परफॉर्म किया.

एक व्यक्ति ने ट्वीट किया, ‘‘#एआररहमान कंसर्ट : कभी इतनी #निराशा और बड़ी संख्या में लोगों का #वाकआउट नहीं देखा था. करीब एक प्रतिशत हिंदी गाने. #एसएसएरीना #झूठे प्रचार के कारण भर गया था.’’ एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि शो प्रशंसकों को प्रभावित करने में विफल रहा.