Vikram Vedha Teaser Reaction:  ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'विक्रम वेधा' का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है. ये फिल्म तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) का आधिकारिक रीमेक है. तमिल फिल्म में एक्टर विजय सेथुपति गैंगस्टर वेधा के किरदार में थे जिसे अब ऋतिक रोशन निभा रहे हैं. ऐसे में फिल्म के टीजर के सामने आने के बाद दोनों ही एक्टर्स के बीच तुलना होना तो लाजमी है. 


फिल्म का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया. हालांकि टीजर को यूजर की ओर से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है. खासतौर पर ऋतिक रोशन के किरदार की बात करें तो नेटिजन्स को ये खास पसंद नहीं आ रहा है. एक यूजर ने लिखा कि विजय सेतुपति को पर्दे पर मैच कर पाना नामुमकिन है, वहीं एक अन्य ने कहा कि सेम म्यूजिक, सेम बारिश में फाइट का सीन.. सबकुछ सेम है, आज समझ में आया कि विजय बेहतर एक्टर हैं.


कनाडाई निर्माता ने 'The Kashmir Files' को बताया 'नफरत फैलाने वाला कचरा', भड़के Vivek Agnihotri ने यूं किया पलटवार


आप भी नीचे देखें यूजर्स के कुछ रिएक्शन्स. 


















हालांकि ऐसा नहीं है कि फिल्म के टीजर को लेकर सिर्फ नाकारत्मक प्रतिक्रियाएं ही सामने आ रही हैं. कई यूजर्स को ऋतिक की परफॉर्मेंस काफी पसंद भी आ रही है. हालांकि सैफ अली खान की परफॉर्मेंस को लेकर फिलहाल ज्यादा रिएक्शन्स सामने नहीं आए हैं. ये पहली बार नहीं है जब सैफ पुलिस वाले के रोल में नजर आ रहे हैं इससे पहले सेक्रेड गेम्स में उनका रोल काफी पसंद किया गया था.


यहां देखें टीजर


फिल्म में सैफ अली खान जहां एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे तो वहीं ऋतिक दबंग गैंग्स्टर का रोल प्ले करते नजर आएंगे. टीजर के आखिरी में ऋतिक, सैफ अली खान के सामने खुद को सरेंडर करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 1 मिनट 46 सेकेंड के इस टीजर में बेहतरीन डायलॉग्स के साथ एक्शन और थ्रिलर का मसाला देखने को मिल रहा है.