अर्जुन कपूर ने हाल ही में एक नया टैटू बनवाया है और उसकी तस्वीर फैंस के साथ शेयर भी की है. मलाइका अरोड़ा से रिलेशन कन्फर्म करने के बाद अर्जुन कपूर का ये नया टैटू सामने आया है. ऐसे में फैंस अर्जुन के इस टैटू को मलाइका अरोड़ा से ही जोड़कर देख रहे हैं.

अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस टैटू की तस्वीर साझा की है. अर्जुन ने उसके कैप्शन में लिखा, ''Per Ardua Ad Astra मुश्किलों में भी सितारों तक. आखिरकार मैंने अपना दूसरी टैटू बनवा लिया.''

 

अर्जुन के इसी टैटू पर फैंस के भी मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं. दरअसल, अर्जुन कपूर ने टैटू में लैटिन भाषा का प्रयोग किया है जिसका मतलब हर किसी को समझ नहीं आ रहा. हालांकि उन्होंने अपनी पोस्ट में इसका मतलब भी समझाने की कोशिश की है. लेकिन बावजूद इसके फैंस लगातार अर्जुन के टैटू को मलाइका से जोड़कर देख रहे हैं.

एक फैन ने पूछा टैटू आखिर किसके लिए..? वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट करते हुए लिखा अपने पहले टैटू के बारे में तो बताओ. एक फैन ने लिखा, सैफीना की तरह मल्ला का नाम क्यों नहीं लिखवा लिया. मल्ला (मलाइका अरोड़ा) विद अर्जुन लल्ला.

सेलेब्स ने भी किया रिएक्ट

सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अर्जुन कपूर के इस टैटू पर रिएक्ट किया है. अर्जुन के दोस्तों का भी इस पर रिएक्शन आ रहा है जिसमें रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा शामिल हैं. अनुष्का शर्मा ने कमेंट करते हुए लिखा, वाह वाह वाह क्या बात है. रणवीर सिंह ने भी कमेंट किया और कहा तुम बहुत हॉट हो.

आपको बता दें कि अर्जुन हाल ही में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के साथ अपने संबंधों को लेकर खुलकर सामने आए हैं. दोनों को छुट्टियों, फिल्मों के प्रीमियर और पार्टियों में एक साथ स्पॉट किया गया है.