Fanna 17 Years: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) और आमिर खान (Aamir Khan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म Fanna को रिलीज हुए आज 17 साल हो चुके हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने फिल्म एक गाने से जुड़ा दिलचस्प किस्सा फैंस के साथ शेयर किया है. जिसे सुनकर एक्ट्रेस के फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं. चलिए जानते हैं क्या है वो किस्सा....

फना को पूरे हुए 17 साल

काजोल और आमिर खान की फिल्म ‘फना’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी तगड़ी कमाई की थी. फिल्म की कहानी के साथ फैंस को इसके गाने भी बहुत पसंद आए थे. वहीं फिल्म को 17 साल पूरे होने पर काजोल ने इससे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा फैंस को बताया है. काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर  एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि, फिल्म के एक गाने के लिए माइनस 27 डिग्री तापमान में शिफॉन सूट पहना था. लेकिन फिर भी गाने की शूटिंग मुंबई आकर फिर से करने पड़ी.  

काजोल ने शेयर किया फिल्म का दिलचस्प किस्सा

काजोल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि -  ‘मेरे कई कमबैक में से जूनी हमेशा मेरे लिए खास रहेगी..क्योंकि आप सभी ने उसे बहुत प्यार दिया है. इसलिए इसकी कुछ यादें भी आपके साथ शेयर कर रही हूं.. पोलैंड में फिल्म की शूटिंग के पहले दिन माइनस 27 डिग्री तापमान में बर्फीली झील के किनारे शूटिंग होनी थी और मैंने शिफॉन सूट पहन रखा था. जिससे शूटिंग करते हुए मेरी हालत खराब हो रही थी. वहीं आमिर ने इस शूट के लिए एक मोटी जैकेट पहनी थी जो उन्होंने उस एरिया से खरीदी थी. इसलिए उसके चेहरे पर वो दर्द नहीं था, जो मेरे जमे हुए चेहरे पर था..'

एक्ट्रेस को दोबारा करनी पड़ी गाने की शूटिंग

काजोल ने आगे ये भी बताया कि - ' इसमें सोने पर सुहागा तो तब हुआ जब हमे मुंबई आकर ये गाना दोबारा री-शूट करना पड़ा. क्योंकि पूरा गाना पता नहीं कैसे लेकिन खराब हो गया था. ऐसे में क्या हम दुनियाभर की उन हीरोइनों को सलाम कर सकते हैं, जो स्क्रीन पर खूबसूरत दिखने के लिए ऐसे काम करती हैं..फना के 17 साल..'

बता दें कि काजोल और आमिर खान के अलावा कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऋषि कपूर और किरण खेर भी नजर आई थीं.

यह भी पढ़ें-

Dilwale Dulhania Le Jayenge Facts: रियल लाइफ से लिया गया था DDLJ का ये सीन, खुद शाहरुख खान ने किया था खुलासा