Alia Bhatt News: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने हाल ही में संजय लीला भंसाली की बर्थडे बैश अटेंड की थी. दोनों जैसे ही वेन्यू पर पहुंचे तो पैपराजी ने फोटोज और वीडियोज के लिए उन्हें घेर लिया. आलिया और रणबीर के फोटोज और वीडियोज काफी वायरल हुए थे. अब एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक फीमेल फैन आलिया का हाथ पकड़कर उन्हें रोकती हुई दिख रही है. फैन को आलिया से सेल्फी चाहिए थी. इस दौरान रणबीर कपूर उन्हें प्रोटेक्ट करते दिखे.

फैन ने पकड़ा आलिया का हाथ 

वीडियो में दिखाया गया कि रणबीर और आलिया जब जा रहे होते हैं तो एक फैन उनके करीब आती है और आलिया का हाथ पकड़ लेती है. वो आलिया से सेल्फी के लिए रिक्वेस्ट करती है. आलिया अपना हाथ छुड़वाने की कोशिश करती है. इसके बाद आलिया फैन को हैलो बोलकर निकल जाती हैं. रणबीर उन्हें प्रोटेक्ट करते दिखे. 

बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में विक्की कौशल भी नजर आएंगे. संजय लीला भंसाली के बर्थडे डिनर में ये तीनों ही एक्टर नजर आए थे. आलिया ने सोशल मीडिाय पर एक पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने संजय लीला भंसाली को बर्थडे विश किया. उन्होंने संजय लीला भंसाली के साथ पोज भी दिए. 

इसके अलावा उन्होंने विक्की कौशल की फिल्म छावा की सक्सेस का भी जश्न मनाया. विक्की कौशल ने केक कट किया था. 

गंगूबाई काठियावाड़ी को हुए तीन साल

आलिया ने संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी लीड रोल प्ले किया था. इस फिल्म ने 200 करोड़ कमाई की थी. फिल्म को 3 साल पूरे हो गए हैं. आलिया को गंगूबाई काठियावाड़ी के रोल में बहुत पसंद किया गया था. 

ये भी पढ़ें- सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव: एक जज़्बाती, मजेदार और यादगार फिल्म