Punjabi Singer Kaka Latest Video: पंजाब के मशहूर सिंगर काका (Kaka) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं. साल 2019 में यूट्यूब पर रिलीज हुआ उनका गाना 'सूरमा' काफी पसंद किया गया. इस गाने ने धुंआधार व्यूज बटोरे और इसके साथ ही काका भी रातो-रात स्टार बन गए. इस गाने के बाद से काका लगातार छाए हुए हैं. फिलहाल उनका एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ऑटो रिक्शा चलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. 


काका इस वीडियो में ऑटो चलाने के साथ पंजाबी गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. आज काका को उनके हुनर के चलते ना सिर्फ पंजाब बल्कि पूरे देशभर में जाना जा रहा है. उन्होंने  लिबास, तीजी सीट, धूर पेंडी, तेन्नू नी खबरां जैसे गानों में अपनी आवाज दी है. काका पंजाबी म्यूजिक में नए स्टार के तौर पर उभरे हैं. एक साल के अंदर काका की पॉपुलैरिटी इस कदर बढ़ी कि उनके हर गानों पर करोड़ों व्यूज मिलने लगे. उनकी आवाज को पसंद करने वाले फैंस उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं.  









बता दें काका ने किसी प्रोडक्शन कंपनी की मदद के बिना ही इतनी सफलता हासिल की है. उनके पिता एक राजमिस्त्री के तौर पर काम करते हैं. बीटेक की पढ़ाई करने के बाद काका ने पूरी तरह से अपने गाने पर फोकस किया. काका ने कई सिंगिंग कॉम्पीटीशन में भाग लिया है. वो ना सिर्फ अपने गानों में आवाज देते हैं बल्कि उसे लिखते भी वो खुद ही हैं. 


काका (Kaka) ने 2019 में 'सूरमा' गाने से अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत की थी. 2020 में आए उनके गाने 'तीजी सीट' से उन्हें खूब पहचान मिली. इस गाने की लोकप्रियता के बाद उन्होंने एक के बाद एक कई हिट गाने गाए.


ये भी पढ़ें:


Entertainment News Live: Emergency के टीज़र में इंदिरा गांधी के लुक में कंगना ने किया हैरान, ये हैं इस साल की टॉप 10 फिल्में और वेब सीरीज़, पढ़ें बड़ी खबरें


Bhojpuri Song: रिकॉर्ड तोड़ देने वाला है Arvind Akela Kallu का ये गाना, निशा दुबे ने भी मारे लटके-झटके