नई दिल्ली: जाने-माने मॉडल और अभिनेता मिलिंद सोमन अपनी कथित गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर से जल्द शादी कर सकते हैं. हाल ही में मिलिंद को उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर के घर में पार्टी करते देखा गया. जहां वो अपनी गर्लफ्रेंड के भतीजे की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए थे.
स्पॉट बॉय के मुताबिक, "मिलिंद छुट्टियां बिताने उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता के घर पर गए थे, जिसमें वे अंकिता के दोस्तों, परिवारवालों और रिश्तेदारों से मिले. पहले अंकिता के परिवारवाले इस रिश्ते को लेकर सहमत नहीं थे, लेकिन जब वे मिलिंद से मिले तो उन्होंने इस रिश्ते के लिए हामी भर दी. उन्हें अंकिता और मिलिंद के ऐज गेप को लेकर भी कोई परेशानी नहीं है."
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिलिंद की गर्लफ्रेंड उनसे 20 साल छोटी हैं जिसकी वजह इन दोनों का ये रिश्ता खासाचर्चा में भी रहा. इन लोगों की उम्र के बीच के अंतर को लेकर सोशल मीडिया पर भी एक बहस छिड़ गई थी.
मिलिंद सोमन और अंकिता इस तस्वीर को लेकर काफी ट्रोल हुए थे जिसकी वजह उनकी उम्र थी. लेकिन वो दोनों इसकी परवाह किए बगैर एक-दूसरे के साथ रहना पसंद करते हैं. इससे पहले मिलिंद सोमन का साल 2006 से 2009 में फ्रेंच अदाकारा म्यलिनि जामपोनी से अफेयर रहा था.