आमिर खान के भाई फैसल खान इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. फैसल ने अपने परिवार पर आरोप लगाया है. फैसल ने कुछ साल पहले दावा किया था कि आमिर खान ने उन्हें मुंबई में अपने घर में एक साल से ज्यादा तक बंद करके रखा था. फैसल खान ने भी इंडस्ट्री में काम किया है मगर वो चल नहीं पाए. वहीं दूसरी तरफ उनके भाई आमिर खान खूब चल पड़े. फैसल खान और आमिर खान की नेटवर्थ में जमीन-आसमान में फर्क है. आइए आपको बताते हैं.
फैसल खान ने भी इंडस्ट्री में काम किया. उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए खूब स्ट्रगल किया था. उन्होंने एक्टिंग की ट्रेनिंग ली उसके बाद इंडस्ट्री में कदम रखा. फैसल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी. उसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. फैसल ने 'मेला', 'माधोश', 'चिनार' और 'फैक्टरी' जैसी फिल्मों में काम किया. मगर उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं.
इतनी है फैसल खान की नेटवर्थ
फैसल का बॉलीवुड करियर 37 साल का रहा है. उन्होंने अपने करियर में सिर्फ 8 फिल्मों में काम किया है. उन्होंने एक्टिंग के साथ डायरेक्शन भी किया है. मगर वो आमिर खान की तरह नाम नहीं कमा पाए. रिपोर्ट्स की माने तो फैसल खान की नेटवर्थ करीब 40-42 करोड़ है. जो भाई आमिर खान की तुलना में बहुत कम है.
आमिर खान है इतने अमीर
आमिर खान की नेटवर्थ फैसल खान ने कई गुना ज्यादा है. फोब्स की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान 1862 करोड़ के मालिक है. आमिर खान फिल्मों की दुनिया में आज भी एक्टिव हैं. उनकी जून के महीने में फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. आमिर खान के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं. वो कई फिल्मों की अनाउंसमेंट कर भी चुके हैं.
ये भी पढ़ें: मुंबई में 5 BHK का घर, प्राइवेट आइलैंड की मालकिन, बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं जैकलीन फर्नांडिज, जानें-नेटवर्थ