मुंबई: बॉलीवुड सितारों के घर इन दिनों गणेश चतुर्थी की धूम है. ऐसे में सलमान खान की बहन अर्पिता के घर लगातार सितारों का आना जाना लगा हुआ है. शुक्रवार रात अर्पिता खान शर्मा ने बप्पा का विसर्जन कर दिया. इससे पहले उनके घर पर एक भव्य पूजा का आयोजन हुआ था. उस पूजा में पूरे खान परिवार ने गणेश जी की आरती की. इस दौरान की खान परिवार की कुछ एक्सलूसिव वीडियो हम आपके लिए लाए हैं.

Video: गणेश चतुर्थी पर सनी लियोनी ने नए घर में किया गृह प्रवेश, पति ने गोद में उठाकर घुमाया घर

सलमान खान के पिता सलीम खान और उनकी पत्नी सलमा खान ने कुछ इस तरह अर्पिता का गणेश जी की आरती उतारी.

इस दौरान सलमान की बहन अलवीरा भी अपने पूरे परिवार के साथ अर्पिता के घर दिखाई दी. वीडियो में आप अलवीरा के पति अतुल अग्निहोत्री को गणपति की आरती उतारते देख सकते हैं.

गणेश चतुर्थी 2018: गर्लफ्रेंड जियोर्जिया संग अर्पिता के घर पहुंचे अरबाज खान, एक्स वाइफ मलाइका भी आईं नजर

अर्पिता के भाई और बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान भी दौरान अपने बच्चों के साथ उनके घर पर दखाई दिए.

गणेश चतुर्थी 2018: यूलिया संग बहन अर्पिता के घर सेलिब्रेशन में पहुंचे सलमान खान, कैटरीना ने दिखाईं अदाएं

बॉलीवुड के काफी सारे सितारों ने इस दौरान विसर्जन से पहले अर्पिता के घर हुई गणतपि पूजा में शिरकत की.

गणेश विसर्जन में शिल्पा शेट्टी ने पति के साथ किया जमकर डांस, बेहद खूबसूरत हैं तस्वीरें

आयुष शर्मा के साथ फिल्म 'लवरात्री' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली वरीना हुसैन भी उनके घर हुई इस पूजा में आरती करती दिखाई दीं. बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी पत्नी मान्यता दत्त के साथ अर्पिता के घर गणेशोत्वस का जश्न मनाने गए थे. इस दौरान मान्यता साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.