मुंबई: एक भोजपुरी अभिनेत्री द्वारा लगाये गए रेप के इल्जामों और इस संबंध में मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय (मिमोह) और उनकी मां योगिता बाली के खिलाफ कोर्ट में चल रहे मामले के बीच मिमोह की आज साउथ एक्ट्रेस मदालसा शर्मा से शादी हो गई. मिथुन चक्रवर्ती-योगिता बाली के बेटे मिमोह और शीला शर्मा-सुभाष शर्मा की बेटी मदालसा की शादी मिथुन के ऊटी के करीब स्थित होटल मोनार्क सफारी पार्क में हुई. शादी का मुहूर्त आज दोपहर 12 से 12.30 बजे के बीच था. सोमवार को मेहंदी और शादी से पहले की तमाम रस्में निभाईं गईं.
एबीपी न्यूज़ ने मदालसा की मां शीला शर्मा से जब संपर्क किया तो शादी को लेकर उनकी पहली प्रतिक्रिया थी, "हमारी खुशी का तो कोई ठिकाना नहीं है. मैं बहुत खुश हूं."
मिमोह और उनकी मां योगिता बाली पर लगे तमाम आरोपों के बीच शादी के फैसले पर शीला शर्मा ने कहा कि मिथुन और उनका पूरा परिवार बहुत ही सुसंस्कृत, सभ्य, विनम्र और अनुशासनप्रिय हैं कि हमारे मन में बेटी की शादी को लेकर किसी भी तरह की कोई शंका नहीं थी." शीला ने कहा कि इल्जामों लगाने वालों के पास किसी तरह का कोई सुबूत भी नहीं है और हमने ये शादी करवाकर किसी तरह का कोई कानून नहीं तोड़ा है.
विवादों के बीच महाक्षय चक्रवर्ती ने साउथ एक्ट्रेस मदालसा से की शादी, सामने आईं सबसे पहली तस्वीरें
मिमोह की सास शीला ने कहा, "मुझे ही नहीं किसी को भी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि इस शादी को पोस्टपोन किया जाए. हम मिमोह को अच्छी तरह से जानते हैं. दोनों परिवार खुश हैं, इससे बढ़कर हमें और क्या चाहिए?" मदालसा की मां शीला ने बताया कि आज हुई शादी में किसी तरह का विघ्न नहीं आया और शादी पूरी रीति-रिवाजों के साथ अच्छी तरह से हो गई. दोनों परिवार के करीबी लोग इस शादी में मौजूद थे.
शीला शर्मा ने मिमिह के खिलाफ लगे रेप के आरोपों के बारे में कहा, "मुझे पहले से पता था कि इस मामले में कोई दम नहीं है. ये सारा पब्लिसिटी का चक्कर है. मैं तो चाहती हूं कि भगवान उसे (रेप का इल्जाम लगाने वाली लड़की को) भी खुश रखे और साथ ही उसे सद्बबुद्धी भी दे."
हेयर कट कराते समय रो पड़ीं कैंसर से लड़ रही सोनाली बेंद्रे, न्यूयॉर्क से आई पहली तस्वीर
शीला ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान बताया कि मिथुन दा के परिवार से हमारे काफी पुराने ताल्लुकात हैं. पुणे के फिल्म ऐंड टेलीविजन इंस्टीटयूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) में भी दोनों ने साथ में अध्ययन किया था. हालांकि मिथुन दा मेरे पति से एक साल सीनियर थे. खैर, बाद में मेरे पति सुभाष शर्मा ने 70 के दशक में एक फिल्म ' तेरे प्यार में' का निर्माण किया था, जिसमें मिथुन को बतौर हीरो लिया था और फिल्म में सारिका भी थीं."