मां बनने के बाद कैसे बदल गई करीना कपूर की जिंदगी, यहां देखें एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत
रवि जैन, एबीपी न्यूज़ | 02 Mar 2017 09:19 AM (IST)
मुंबई: बुधवार को बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर सोनी बीबीसी अर्थ चैनल के लॉन्च पर पहुंची. करीना इस चैनल के ‘फील अलाइव’ की ब्रैंड एंबेसडर हैं. करीना ने यहां बताया कि जब वो सोनी बीसीसी अर्थ चैनल के प्रोमो और फोटोशूट कर रही थी तो तैंमूर पेट में ही था और वो चार महीने की प्रेग्नेंट थी. करीना ने कहा, 'मैं चाहूंगी कि तैमूर भी ये चैनल देखे. करीना ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, ''जब भी कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलेंगी मैं और सैफ जरूर साथ काम करेंगे.' इस लॉन्च इवेंट के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा, 'मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं... लाइफ इज ब्युटीफुल... मुझे नहीं लगता है कि मुझे हर चीज पर अपना ओपिनियन देना पसंद है.' करीना ने ये भी बताया कि उन्हें टीवी पर किस तरह के कार्यक्रम देना पसंद हैं. बाद में ABP NEWS चैनल को दिए छोटे से इंटरव्यू में बताया कि मां बनने के बाद किस तरह से उनकी जिंदगी में बदलाव आया है और कैसे मां बनने के बाद भी वो अपने करियर और काम को बैलेंस करेंगी. यहां देखिए ये खास बातचीत