Anurag Kashyap Share Photo With Ex Wives: अनुराग कश्‍यप की फिल्‍मों का बॉक्‍स ऑफिस पर चाहे जो भी हश्र हो, मगर उनकी फिल्‍मों का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. वह फिल्‍मों में नए-नए प्रयोग करते रहते हैं. उनकी निजी जिंदगी का हाल भी कमोबेश कुछ ऐसा ही रहा है. उन्‍होंने दो शादियां की और दोनों ही असफल रहीं. हालांकि उनके बीच अब वाकई में कैसे रिश्‍ते हैं, ये तो वही आपस में अच्‍छे से जानते होंगे. फिर भी अनुराग ने अपनी दोनों पूर्व पत्नियों के साथ एक तस्‍वीर शेयर करते हुए उन्‍हें अपना 'पिलर्स’ बताया है.


सोचकर अगर देखें तो आम लोगों की जिंदगी में एक छोड़ो आप, दो पूर्व पत्नियों के साथ सामंजस्‍य बनाकर रखना तो बमुश्किल ही नजर आता है, मगर फिल्‍म इंडस्‍ट्री के लोगों की बात ही अलग है.


ऐसे में अनुराग के लेटेस्‍ट पोस्‍ट की चर्चा होना लाजिमी है, जिसमें वह अपनी दोनों पूर्व पत्नियों कल्कि कोचलिन ( Kalki Koechlin) और आरती बजाज (Aarti Bajaj) के साथ नजर आ रहे हैं. सभी के चेहरे खिले हुए हैं. ऐसे में उनके बीच एक हेल्‍दी रिलेशनशिप होने की बात समझ आ रही है. 


अनुराग ने पूर्व पत्नियों को बताया अपना 'पिलर्स' 


इंस्‍टाग्राम पर अनुराग ने कल्कि और आरती के साथ तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा है, ''My two pillars.'' अनुराग की इस तस्‍वीर पर फैंस जमकर लाइक्‍स-कमेंट कर रहे हैं. अनुराग और आरती की बेटी आलिया कश्‍यप ने भी रिएक्‍ट करते हुए इसे 'आइकॉनिक' बताया है. वहीं एक फैन ने लिखा है,  “Modern family for real.” वहीं एक अन्‍य ने लिखा है, ''हैप्‍पी गो लकी मैन.'' 






 


आपको बता दें कि तीनों की मुलाकात फिल्‍म 'दोबारा' की स्‍क्रीनिंग पर हुई थी. अनुराग (Anurag Kashyap) की इस फिल्‍म में तापसी पन्‍नू लीड रोल में हैं. आरती (Aarti Bajaj) एक फिल्‍म एडिटर हैं, जिन्‍होंने अनुराग को नौ साल तक डेट किया था. उसके बाद 2003 में शादी की और 2009 में अलग हो गए.  वहीं कल्कि ( Kalki Koechlin) ने अनुराग की फिल्‍म 'देव डी' से बॉलीवुड डेब्‍यू किया था. 2011 में दोनों ने शादी की, मगर 2015 में तलाक हो गया. वैसे 2013 में ही दोनों ने अलग होने का एलान कर दिया था. 


यह भी पढ़ें: जब Vijay Deverakonda ने ठुकरा दिया था Karan Johar की फिल्‍म का ऑफर, खुद बताया 'ना' कहने की वजह


यह भी पढ़ें: जब Naga Chaitanya से पूछा गया सवाल किस बॉलीवुड हीरोइन संग करना चाहते हैं काम, गिना दिए इतने सारे नाम