मुंबई: गायिका अलीशा चिनॉय ने म्यूज़िक कंपोज़र और गायक अनु मलिक पर लगे यौन उत्पीड़न के सभी आरोपों को सच बताया है. उन्होंने एक अंग्रेंज़ी अखबार से बात करते हुए कहा कि अनु मलिक पर जिन लड़कियों ने भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं वो उन सभी का विश्वास करती हैं. हाल के दिनों में गायिका सोना महापात्रा, श्वेता पंडित और दो अज्ञात महिलाओं ने अनु मलिक पर MeToo अभियान के तहत सैक्शुअल हैरेसमेंट के गंभीर आरोप लगाए. हालांकि अनु मलिक ने खुद पर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है.
आपको बता दें कि 90 के दशक में अलीशा ने अनु मलिक पर सैक्शुअल हैरेमेंट का आरोप लगाते हुए केस भी दर्ज करवाया था. हालांकि कुछ सालों के बाद मामला सेटलमेंट के ज़रिए खत्म कर दिया गया था.
अब जब एक एक कर चार महिलाओं ने अनु मलिक पर सैक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए तो अलीशा चिनॉय ने सामने आकर उन सभी का समर्थन किया. डेक्कन क्रोनिकल से बात करते हुए अलीशा ने कहा, “अनु मलिक के बारे में हर एक शब्द जो लिखा और कहा जा रहा है वो सच है. मैं उन सभी महिलाओं के साथ खड़ी हूं जिन्होंने आखिरकार अपनी आवाज़ बुलंद की है. उम्मीद करती हूं की उन्हें ज़िंदगी में अब शांति मिलेगी.”
अलीशा ने अपने गुस्से को ज़ाहिर करते हुए आगे कहा, “इस हैवान ने अपनों को भी नहीं बख्शा. श्वेता पंडित जिसने अपनी डरावनी कहानी शेयर की वो कंपोज़र जतिन-ललित की भतीजी हैं. मलिक की दो बेटियां हैं और ये कई सालों से अपनी बेटियों की उम्र की लड़कियों का शिकार कर रहा है. उनमें से कइयों पर तो उसने अपने घर पर ही हमले किए, जब उसकी पत्नी और बेटियां वहां मौजूद थीं.”
गौरतलब है कि सैक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगने के बाद सोनी टीवी ने बीते रोज़ अनु मलिक को सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' के जज के पद से हटा दिया था.