Kalank Title Track : करण जौहर की फिल्म
'कलंक' का मचअवेटेड सॉन्ग आज रिलीज कर दिया गया है. लंबे इंतजार के बाद आज फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया है. इस गाने में आपको फिल्म की कई परतें नजर आ रही हैं. मुख्यत: ये गीत आलिया भट्ट और वरुण धवन के कैरेक्टर्स पर फिलमाया गया है. इसमें जहां एक ओर आलिया और वरुण के कैरेक्टर के उतार चढ़ाव को दिखाया गया है वहीं पहली बार फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर के कैरेक्टर्स को भी फिल्म के गाने में जगह दी गई है. फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद ही ये समझ आ गया था कि इसमें आलिया भट्ट और वरुण धवन के रिश्ते में कई उतार चढ़ाव देखने मिलेंगे. इनके रिश्ते की इस कशमकश की एक झलक आपको इस गाने में देखने मिलेगी. साथ ही इस गाने में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त को भी एक जगह मिली है.
गाने है बेहद खास... फिल्म के ट्रेलर में इस गाने की एक हल्की सी झलक मिलती है और उसी के बाद से फैंस में इसे लेकर दिलचस्पी बढ़ गई थी. 'कलंक' का टाइटल ट्रैक को सूफी अंदाज में लिखा और गाया गया है. गाने की शुरुआत में ही वरुण धवन कहते दिखते हैं, 'बर्बाद हो जाओगी मैं तुम्हें दर्द के सिवा कुछ और नहीं दे सकता...'. इसे सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी दिलकश आवाज से संवारा है. इसमें उनका साथ सिंगर नीति मोहन देती नजर आईं हैं. वहीं इसका संगीत प्रीतम ने दिया है और इसके खूबसूरत बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने दिए हैं.
Kalank Teaser: दमदार है फिल्म कलंक का टीजर, दिख रही इश्क और दर्द की अनकही दास्तां आप भी देखें ये खूबसूरत गीत गाने को लेकर करण जौहर ने मांगी माफी... फिल्म के टाइटल ट्रैक को लेकर करण जौहर को सोशल मीडिया पर फैंस से माफी मांगनी पड़ी थी. दरअसल, 'कलंक' का टाइटल ट्रैक पहले शुक्रवार को रिलीज होने वाला था और इसकी अनाउंसमेंट कर दी गई थी. लेकिन किसी कारणवश इसकी रिलीज डेट को एक दिन आगे बढ़ाना पड़ा. इसे देर को लेकर करण जौहर ने फैंस से माफी मांगते हुए ट्विट किया.
फिल्म 'कलंक' के दूसरे गाने 'फर्स्ट क्लास' के लॉन्च पर वरुण धवन और आलिया भट्ट ने बांधा समा उन्होंने लिखा, ''हम दिल से आपसे माफी मांगते हैं क्योंकि 'कलंक' के टाइटल ट्रैक की रिलीज में थोड़ी देर लग रही है. प्रीतम, अमिताब और अभिषेक सभी इस गाने का सबसे बेहतर वर्जन आपके लिए लेकर आना चाहते हैं. गाना आज नहीं कल यानी शनिवार को रिलीज होगा.''
फिल्म के बारे में... फिल्म 'कलंक' भारत-पाक बंटवारे की पृष्ठभूमि पर आधारित है. पहले इस फिल्म को करण जौहर के पिता यश जौहर बनाने वाले थे और इसका प्री-प्रोडक्शन भी शुरू हो गया था. लेकिन फिल्म शुरू होने से पहले ही रुक गई. अब इस फिल्म का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं और इसके निर्देशन की कमान अभिषेक वर्मन के हाथों में हैं. बता दें कि फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का निर्माण करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता कर रहे हैं. इसे फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा सह-निर्मित किया गया है. 'कलंक' में माधुरी दीक्षित नेने, संजय दत्त, वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
यहां देखें फिल्म का टीजर