Esha Gupta Troll : बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta)अपने बोल्ड एंड सेक्सी वीडियो और फोटोज को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. ईशा इंडस्ट्री की सबसे हॉट एक्ट्रेस में से एक हैं इस बात में कोई दो राय नहीं हैं. एक्ट्रेस अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान भी रखती हैं इसके लिए वो नियमित रूप से वर्कआउट रहती हैं जो फैंस को काफी पसंद भी आते हैं. लेकिन हाल ही में ईशा ने अपना वर्कआउट वीडियो शेयर किया तो फैंस उनसे कुछ खफा से नज़र आए.  


एक्ट्रेस के फैंस को उनके वर्कआउट वीडियो पर नहीं, बल्कि वीडियो को शेयर करने के लिए जो गाना इस्तेमाल किया है उस पर आपत्ति हो रही है और उनका कहना है कि इससे उनकी आस्था को ठेस पहुंच रही है. दरअसल, ईशा ने जिम से अपना एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है जिसमें दिख रहा है कि ईशा लैग स्ट्रेच कर रही हैं और एक शख्स उनके ऊपर से बैक फ्लिप मार रहा है. एक्ट्रेस का इंटेस वर्कआउट लोगों को काफी पसंद आ रहा है, लेकिन गाना नहीं. वीडियो शेयर करते हुए ईशा ने महादेव यानी भगवान शिव के गाने का इस्तेमाल किया है जिससे फैंस थोड़ा नाखुश हैं. 


hritik_sharma0929 नाम के एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इस सॉन्ग को क्यों यूज़ करते हो भगवान के सॉन्ग ऐसे वीडियो के लिए नहीं होते. इसलिए प्लीज़ भगवान की इज्ज़त करें'.  gagansingh_gani ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ये ही सॉन्ग मिला था'.  anurudhpanday ने लिखा, 'शर्म करो ऐसे वीडियो डालने में शिव जी का गाना..'





बात करें एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की तो ईशा हाल ही में बॉबी देओल की सबसे चर्चित सीरीज़ 'आश्रम' के तीसरे सीज़न 'आश्रम 3' में नज़र आई थीं. इस सीरीज़ में भी एक्ट्रेस का काफी बोल्ड रोल था. वहीं एक्ट्रेस हेरा फेरी के तीसरे पार्ट में नज़र आ सकती हैं.


यह भी पढ़ें- Singham 3 का ट्रिपल डोज देने के लिए तैयार रोहित शेट्टी और अजय देवगन, इस दिन शुरू होगी शूटिंग, दोगुना होगा एक्शन


Satya Prem Ki Katha: 'भूल भुलैया 2' के बाद अब इस फिल्म में बनेगी कार्तिक आर्यन संग कियारा आडवाणी की जोड़ी, देखें रोमांटिक पोस्टर