आज के दौर में जब बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे हमेशा पैपराजी के कैमरों में छाए रहते हैं. ऐसे में धर्मेन्द्र (Dharmendra) और हेमामालिनी (Hema Malini) जैसे लेजेंड एक्टर्स की बेटी ईशा देओल (Esha Deol) मीडिया की सुर्खियों से दूर रहती हैं. यही नही वो अपनी दोनों बेटियों राद्या (Radhya) और मिराया (Miraya) को भी इससे दूर रखती हैं. ईशा देओल ने इस बारे में ई टाइम्स से खुलकर बात की. ईशा ने कहा कि स्टार किड होने के बावजूद उनकी बचपन बेहद साधारण रहा, ऐसा ही वो अपने बच्चों के लिए चाहती हैं.

इस इंटरव्यू के दौरान ईशा से पूछा गया कि स्टारकिड होने की वजह से उनका बचपन कैसा रहा तो इस पर उन्होने कहा कि, "ये बात सही है कि मेरे पेरेंट्स सुपर स्टार हैं. लेकिन उन्होंने हमें अनुशासन और जमीन से जुड़े रहना सिखाया है. उन्होने हमें बड़ों को सम्मान करने के संस्कार दिए हैं. मेरा बचपन एकदम सामान्य था जिसका पूरा श्रेय मैं उन्हें ही देना चाहती हूं" ईशा ने कहा कि उन्होंने रिक्शे से लेकर ट्रेन में भी सफर किया है.

इसके बाद उनसे पैपराजी को लेकर सवाल किया गया जिस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि, "जब हम बड़े हो रहे थे तो उस समय पैपराजी कल्चर नहीं था, बड़े सुपरस्टार्स की बेटी होने के बावजूद हमारे लिए बाहर निकलना आसान था. उस समय ज्यादातर लोग बस मेरी ओर इशारा करके ये ही कहते ते कि ये धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी है'. जहां तक पैपराजी की बात है तो वो अपना काम कर रहे हैं, उन्होंने हमेशा मेरे परिवार और मुझे बहुत सम्मान दिया है. जब भी मैं फोटो खिंचवाने में सहज नहीं होती हूं तो वो मुझे क्लिक नहीं करते हैं. उनके साथ मेरी अच्छी ट्यूनिंग है. मेरे बच्चे, मेरे पति, परिवार सिर्फ मेरे लिए हैं, और मैं उन्हें निजी रखना पसंद करती हूं. मैं एक पब्लिक फिगर हूं और मैं अपने बच्चों को सामान्य बचपन देना चाहती हूं."

ये भी पढ़ें

Kareena Kapoor Birthday: करीना कपूर ने अपनी शादी में पहना था करोड़ रुपए का आउटफिट, रॉयल शादी के मेहमान बनीं थी ये बड़ी हस्तियां 

In Pics: Saif Ali Khan से लेकर Amir Khan तक, बॉलीवुड के 10 सबसे महंगे तलाक के बारे में यहां जानिए