Esha Deol On Dharmendra Kissing Scene: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सुपरहिट हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. जहां आलिया और रणवीर को फिल्म में उनके काम के लिए तारीफें मिलीं, वहीं एक चीज के लिए हर वक्त ये फिल्म चर्चाओं में बनी रहती है. वो है धर्मेंद्र और शबाना आजमी का किसिंग सीन. जहां 87 के धर्मेंद्र और 72 साल की उम्र में शबाना आजमी को ऑनस्क्रीन किस करते हुए देखना सभी के लिए शॉकिंग था. जो आज भी चर्चाओं में है. धर्मेंद्र के फैमिली मेंबर्स के भी इस सीन पर रिएक्शन सामने आए हैं. वहीं अब उनकी बेटी ईशा देओल ने इस किसिंग सीन पर खुलकर बात की है. ये बात करते हुए एक बार ईशा देओल शर्मा भी गईं.
धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर क्या बोलीं ईशा देओल?धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर जब ईशा देओल से सवाल किया गया तो पापा के इस सीन के बारे में बात करते हुए वो शर्मा गईं. फिल्मी ज्ञान को इंटरव्यू में इसके जवाब में ईशा ने कहा, 'मुझे इसके बारे में कोई आइडिया नहीं था. ये हमारे लिए एक सरप्राइज था. वो दोनों आपस में बहुत क्यूट लग रहे थे. वो प्रोफेशनल एक्टर्स हैं.'
हेमा मालिनी भी कर चुकी हैं रिएक्टइससे पहले हेमा मालिनी भी पति धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर रिएक्ट कर चुकी हैं. जूम डिजिटल से हुई बातचीत में जब उनसे धर्मेंद्र के किसिंग सीन के बारे में सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा था, 'मुझे इसे देखने का मौका नहीं मिला. लोग उनके किसिंग सीन को पसंद कर रहे हैं और मैं उनके लिए खुश हूं.'
बता दें हेमा मालिनी ने भी एक इंटरव्यू में किसिंग सीन करने की बात कबूली है. उन्होंने कहा कि वो स्क्रिप्ट की डिमांड पर ये भी करने को तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: Malaika Arora ने ट्रेडिशनल लुक में सेलिब्रेट किया ओणम, सूट और माथे पर बिंदी देख उड़े फैंस के होश