पिछले साल नवंबर में बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र का निधन हो गया था. वहीं दिवंगत अभिनेता की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल नए साल का स्वागत करते हुए अपने पिता को मिस करती हुई नजर आईँ. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर फैंस को नए साल की बधाई दी तो वहीं अपने पापा धर्मेंद्र को भी याद किया. उनकी इस पोस्ट के बाद फैंस भी दिवंगत अभिनेता को याद कर इमोशनल हो रहे हैं.

Continues below advertisement

नए साल पर पिता को याद कर इमोशनल हुईं ईशा देओलबता दें कि गुरुवार तड़के, अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने फैंस और फॉलोअर्स को नए साल की शुभकामनाएं दीं. ईशा ने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं जिनमें वह आसमान की ओर इशारा करती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने पेपर मेड क्राउन भी पहना हुआ है जिस पर 'हैप्पी न्यू ईयर' लिखा है. पहली तस्वीर में, ईशा कैमरे की ओर देखते हुए आसमान की ओर इशारा कर रही हैं. दूसरी तस्वीर में भी  अभिनेत्री आसमान की तरफ इशारा करते हुए नजर आ रही है साथ  ही उसमें 'लव यू पापा' भी लिखा है.  जिससे पता चलता है कि वह अपने पिता से कितना प्यार करती हैं और उन्हें याद करती हैंय अपनी पोस्ट के कैप्शन में, ईशा ने लिखा, "खुश रहो, स्वस्थ रहो और मजबूत रहो, आप सभी को प्यार."

 

Continues below advertisement

बॉबी देओल ने ईशा की पोस्ट पर किया रिएक्टईशा देओल के पोस्ट शेयर करते ही उनके सौतेले भाई बॉबी देओल ने इस पर रिएक्शन दिया और  कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट वाला इमोजी पोस्ट किया. वहीं तमाम फैंस भी ईशा की पोस्ट पर रिएक्शन दे रहे हैं और हार्ट वाले इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. 

धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से की थी दूसरी शादीदिवंगत धर्मेंद्र  की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी और उनके चार बच्चे हैं सनी देओल, बॉबी देओल, अजेयता और विजेयता देओल. वहीं शादीशुदा होते हुए धर्मेद्र ने  पत्नी हेमा मालिनी से शादी की थी. इस जोड़ी की दो बेटिया हैं ईशा देओल और अहाना देओल. बता दें कि दिग्गज अभिनेता का देहांत 24 नवंबर, 2025 को मुंबई में उनके घर पर हो गया था.