Entertainment Top 5: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आए दिन कुछ ना कुछ होता रहता है. कभी किसी फिल्म की अनाउंसमेंट होती है तो कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही होती है. इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 चल रहा है तो उस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. सेलेब्स के लुक कान्स से सामने आ रहे हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन के कान्स के रेड कार्पेट पर वॉक का फैंस हर साल इंतजार करते हैं और अब ये इंतजार भी खत्म हो गया है. ऐश्वर्या की कान्स से फोटोज वायरल हो रही हैं. वहीं दूसरी तरफ कियारा आडवाणी के हाथ में एक और बड़ी फिल्म लग गई हैं. ऐसी ही कुछ एंटरटेनमेंट की टॉप 5 खबरें हम आपको बताते हैं.


ऐश्वर्या का कान्स में जलवा
ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में कान्स के लिए बेटी आराध्या के साथ रवाना हो गई थीं. अब ऐश्वर्या ने कान्स के रेड कार्पेट पर वॉक भी कर लिया है. उनका लुक सामने आ चुका है. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ऐश्वर्या के हाथ में चोट लगी हुई है. इस वजह से उनके एक हाथ में प्लास्टर बंधा हुआ है. चोट लगे होने के बाद भी ऐश्वर्या ने बहुत ही ग्रेस के साथ वॉक किया.






कियारा की टॉक्सिक में एंट्री
केजीएफ स्टार यश की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. उनकी फिल्म टॉक्सिक आ रही है. इस फिल्म के लिए लंबे समय से मेकर्स लीड एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे. करीना कपूर के इस फिल्म का हिस्सा बनने की खबर आ रही थी लेकिन न एक्ट्रेस न उनकी टीम में से किसी ने कंफर्म नहीं किया था. अब फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक कियारा आडवाणी को टॉक्सिक के लिए कंफर्म कर दिया गया है.






खुशी-जुनैद करेंगे साथ में फिल्म
आमिर खान के बेटे जुनैद और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर साथ में फिल्म करने जा रहे हैं. ये जोड़ी पहली बार साथ में नजर आने वाली है. जिसके लिए अब हर कोई एक्साइटेड हैं. खुशी कपूर जोया अख्तर की द आर्चीज से डेब्यू कर चुकी हैं वहीं जुनैद की डेब्यू फिल्म महाराज इस साल सिनेमाघरों पर रिलीज होगी.


कैटरीना ने शेयर किया पोस्ट
विक्की कौशल के बर्थडे पर कैटरीना कैफ ने एक प्यारा का पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने एक्टर की कुछ कैंडिड फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में विक्की स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं. कैटरीना ने फोटोज शेयर करते हुए हार्ट और केक वाली इमोजी पोस्ट की.






श्रीकांत की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई
राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत इन दिनों सिनेमाघरों पर छाई हुई है. फिल्म में राजकुमार राव को काफी पसंद किया जा रहा है. वीकडे पर भी फिल्म का कलेक्शन अच्छा जा रहा है. 40 करोड़ के कलेक्शन में बनीं फिल्म ने करीब 20 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. श्रीकांत को रिलीज हुए सात दिन हो गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'श्रीकांत' ने रिलीज के सातवें दिन 1.45 करोड़ का कलेक्शन किया है.


ये भी पढ़ें: सालों से नहीं की कोई फिल्म, ना ही कोई शो करतीं.... फिर कैसे चल रहा है सैफ की Ex वाइफ Amrita Singh के घर का खर्चा