Emraan Hashmi Birthday: बॉलीवुड के ‘सीरियल किसर’ इमरान हाशमी आज 24 मार्च को अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर ने अपने अब तक के करियर में तमाम हिट फिल्में दी हैं और अपनी अदाकारी का लोहा भी मनवाया है. जहां इमरान हाशमी की प्रोफेशनल जर्नी शानदार रही है, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी उतनी ही दिलचस्प है. क्या आप जानते हैं कि इमरान हाशमी और आलिया भट्ट में खास रिश्ता हैं?

इमरान हाशमी का आलिया भट्ट से क्या है रिश्ता? टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान हाशमी और आलिया भट्ट कजिन हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इमरान हाशमी की दादी, मेहरबानो मोहम्मद अली (जिसे पूर्णिमा दास वर्मा के नाम से जाना जाता है), शिरीन मोहम्मद अली की बहन थीं, जो प्रसिद्ध फिल्म निर्माता महेश भट्ट और मुकेश भट्ट की मां थीं.  यानी इमरान हाशमी की दादी और आलिया भट्ट की दादी सगी बहनें थीं. इसी लिहाज से इमरान हाशमी और आलिया भट्ट कजिन भाई-बहन हैं. 

 

इमरान हाशमी ने की हैं कई शानदार फिल्मेंइमरान हाशमी ने अपने अब तक के करियर में कई इंटेंस और इमोशनल रोल प्ले किए हैं. उन्होंने ज़हर (2005), कलयुग (2005), अक्सर (2006), गैंगस्टर: ए लव स्टोरी (2006), जन्नत (2008), राज़: द मिस्ट्री कंटीन्यूज़ (2009), मर्डर 2 (2011), द डर्टी पिक्चर (2011), जन्नत 2 (2012), और राज़ 3 (2012) जैसी फिल्मों में कई यादगार रोल प्ले किये हैं.

इमरान हाशमी नेटवर्थइमरान हाशमी की नेटवर्थ की बात करें तो एक्टर अपने दो दशक लंबे करियर के दौरान क्रिटिक्स द्वारा सराही गई कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. फिल्मों में एक्टिंग के अलावा, वह ब्रांड एंडोर्समेंट और रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट से खूब कमाई करते हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक इमराशन हाशमी की कुल नेटवर्थ 105 करोड़ रुपये आंकी गई थी, जो कथित तौर पर CarToq के अनुसार बढ़कर 120 करोड़ रुपये हो गई है. अभिनेता के पास मुंबई के बांद्रा में एक लैविश 4BHK अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है. उनके पास कई लग्जरी कारों का भी कलेक्शन है.

ये भी पढ़ें:-Sikandar Box Office Collection: 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाएगी? सलमान खान ने की भविष्यवाणी, बोले- '100 करोड़ बहुत पहले की बात है ये तो...'