एक्ट्रेस एली अवराम इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. एली का नाम यूट्यूबर आशीष चंचलानी के साथ जोड़ा जा रहा है. हाल ही में दोनों ने साथ में एक फोटो शेयर की, जिसमें आशीष एली को गोद में लिए दिखे. इसके बाद से दोनों के अफेयर की खबरें छाई हुई हैं.
एली का नाम एक्टर सलमान खान के साथ भी जुड़ चुका है. हालांकि, अली ने सलमान खान संग अफेयर की खबरों को झूठा बताया और सलमान को गाइड बताया.
जब हाथ मिलाते हुए की थी ऐसी हरकत
एली प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी खबरों में रहती हैं. उन्होंने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि एक डायरेक्टर उनके साथ सोना चाहता था.
पिंकविला से बातचीत में एली अवराम ने कहा था, 'जब मैं यहां आई तो कुछ मीटिंग्स के लिए गई. मुझे याद है खासतौर पर दो डायरेक्टर थे तो जब मैं निकलने लगी तो मैंने हाथ मिलाया और बाय बोला. तो उन्होंने मेरी हथेली पर उंगलियों से स्क्रैच किया. इससे पहले एक दो और लोगों ने मेरे साथ ऐसा किया था. तो फिर मैंने अपने दोस्त से पूछा कि क्या इंडिया में ऐसा है कि लोग पहले हाथ मिलाते हैं और फिर स्क्रैच करते हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा है, इसका मतलब क्या है.'
'तो मेरे फ्रेंड ने बताया कि क्या सच में उसने ऐसा किया. दोस्त ने कहा कि तुम्हें पता है कि इसका क्या मतलब है. वो तुम्हारे साथ सोना चाहता है. जैसे ही उसने ये कहा मैंने वो सब याद किया जो इससे पहले हुआ. जिन-जिन लोगों ने ऐसा किया. मैं कितनी भोली थी. मुझे आज भी ये याद है.'
इसके अलावा एली ने बताया था कि मिक्की वायरस से पहले उन्हें तीन और फिल्में ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने फिल्में करने से इंकार कर दिया था. एली को लगा था कि ये शायद बी-ग्रेड और सी-ग्रेड फिल्में थीं. एली को उस वक्त अच्छी फीलिंग नहीं आई थी.