Ekta Kapoor Net Worth: एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने मनोरंजन जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वह पिछले दो दशक से टीवी इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. यही वजह है कि, उन्हें लोग ‘टीवी क्वीन’ कहते हैं. एकता कपूर ने टीवी इंडस्ट्री को कई सुपरहिट सीरियल्स दिए हैं, जो आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं और लगातार वह डेली सोप में अपनी काबिलियत दिखा रही हैं. यही नहीं, वह ‘आल्ट बालाजी’ के जरिए ओटीटी फिल्में और वेब सीरीज पर भी काम कर रही हैं और इसमें भी वह सक्सेस हासिल कर रही हैं.


‘कहानी घर घर की’ से लेकर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘बेकाबू’ से लेकर ‘लॉक अप’ तक, एकता कपूर ने टीवी और वेब सीरीज में काफी कामयाबी हासिल की है. ऐसे में इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि, उनके पास करोड़ों की संपत्ति है और वह एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीना पसंद करती हैं.


एकता कपूर की कुल संपत्ति


‘IWMBuzz’ की मानें तो, एकता कपूर की कुल संपत्ति 95 करोड़ रुपये है और वह एक महीने में 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई करती हैं.


एकता कपूर का घर


प्रोड्यूसर को प्रॉपर्टी में निवेश करना पसंद है. साल 2012 में उन्होंने मुंबई के एक पॉश एरिया में एक आलीशान घर खरीदा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घर 7 करोड़ रुपये का था. एकता का भारत के अलावा विदेश में भी घर है.


एकता कपूर का कार कलेक्शन


टीवी निर्माता को कार का बेहद शौक है. उनके कार कलेक्शन में 70 लाख रुपये की जगुआर एफ पेस, 1.86 करोड़ रुपये की मर्सिडीज-बेंज एस क्लास मेबैक एस 500 और सबसे महंगी 3.57 करोड़ रुपये की बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी कारें हैं.


एकता कपूर की पर्सनल लाइफ


47 साल की एकता कपूर ने अभी तक शादी नहीं की है. हालांकि, वह साल 2019 में सरोगेसी के जरिए मां बनी थीं. उनके बेटे का नाम रवि कपूर है.


यह भी पढ़ें


Superhit TV Serial: वो टीवी सीरियल जिन्हें देखे बिना लोगों को नहीं आती थी नींद! लिस्ट में 'शक्तिमान' से लेकर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' तक है शामिल


Ekta Kapoor Birthday: इन पॉपुलर टीवी शोज ने एकता कपूर को बनाया 'टेलीविजन क्वीन', 27 साल से इंडस्ट्री पर कर रही हैं राज