Ekta Kapoor On Ram Kapoor: एकता कपूर और राम कपूर के बीच कथित शीत युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. दिग्गज निर्माता ने हाल ही में चेन्नई पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वजन घटाने के तरीकों पर चर्चा की गई है. वीडियो में एकता एंटी-इंफ्लेमेटरी डाइट, ओजम्पिक सहित कई फार्मास्यूटिकल ड्रग्स को लेकर बात करती नजर आती हैं. उनकी इस वीडियो के बाद लोग कह रहे है कि टीवी क्वीन ने राम कपूर पर निशाना साधा है.

एकता कपूर ने राम कपूर पर साधा निशानावीडियो में एकता ने अपने फॉलोअर्स से वजन कम करने के लिए सलाह मांगी है.  उन्होंने कहा, "क्या मुझे मौनजारो और ओज़ेम्पिक जैसी दवाएं लेनी चाहिए, या एंटी-इंफ्लेमेटरी डाइट को फॉलो करना चाहिए या बस चुप रहना चाहिए?" हालांकि उन्होंने लास्ट में रिमार्क किया, "या छोड़ दूं, हम बड़े ही अच्छे लगते हैं." इसके कैप्शन में एकता ने लिखा, " क्या ओजम्पिक हो जाए." 

एकता का ये  वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि उन्होंन राम कपूर पर तंज कसा है. बता दें कि राम कपूर के जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन ने हर किसी को हैरान कर दिया है. वहीं राम ने अपने वजन घटाने के के लिए ओज़ेम्पिक का इस्तेमाल करने या सर्जरी करवाने से इनकार किया है.

 

एकता ने अपनी नई फ्रेंचाइजी के लिए एक्ट्रेस को दी वजन बढाने की सलाहवहीं एकता कपूर ने एक और वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया  कि उन्होंने अपनी एक फ्रेंचाइजी के नए सीजन के लिए एक एक्ट्रेस को वजन बढ़ाने की सलाह दी है और ये नागिन 7 नहीं है. एकता ने कहा. “मैंने हेल्दी वे में एक्ट्रेस को थोड़ा वजन बढ़ाने की सलाह दी है. हो गया यार, थोड़ा सा तो रेप्रेजेंटेशन चाहिए. 30 और 40 की महिलाओं पर जो मेटाबॉलिज्म का हमला हो रहा है. उम्र का, हॉर्मोंस का, उसका रेप्रेजेंटेशन तो चाहिए. खुद को भूखा रखकर और मेंटली टेंशन लेने की जगह हेल्दी रहने की जरूरत है.”

 

ये भी पढ़ें:-फिल्मों में इंटीमेट सीन करने से क्यों परहेज करती हैं करीना कपूर ? एक्ट्रेस ने बताई चौंकाने वाली वजह