Eid Celebration: पूरे देश में ईद का जश्न मनाया जा रहा है. बॉलीवुड स्टार्स भी ईद सेलिब्रेट कर रहे हैं. बॉलीवुड के तीनों खान हर बार फैंस को अपने अपने अंदाज में ईद की बधाई देते हैं. एक्टर आमिर खान ने अपनी फैमिली के साथ ईद सेलिब्रेट की. उनके बच्चे जुनैद और आजाद उनके साथ नजर आए. वहीं एक्स वाइफ किरण राव भी इस दौरान साथ थी. आमिर खान ने पैपराजी को पोज दिए. इसके अलावा उन्होंने पैपराजी में मिठाई भी बांटी. सोशल मीडिया पर आमिर खान की ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हैं. 

Continues below advertisement

सलमान खान ने फैंस को किया ग्रीट

वहीं सलमान खान ने अपने फैंस को ग्रीट किया. सलमान खान ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. वो अपनी फैमिली के साथ दिखे. सलमान की बहन के बच्चे भी इस दौरान साथ थे. सलमान खान ने बुलेट प्रूफ ग्लास के पीछे से फैंस को ग्रीट किया. बता दें कि हर बार सलमान खान बालकनी में आकर फैंस से मिलते थे. लेकिन अब सलमान ने बालकनी को बुलेट प्रूफ ग्लास कवर करवा लिया है.

Continues below advertisement

गौरतलब है कि सलमान खान को लंबे समय से धमकियां मिल रही हैं. सलमान के घर के बाहर गोलियां चलाई गई थीं. इसके बाद से वो पूरी प्रोटेक्शन में हैं. 

मालूम हो कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज हुई है.

शाहरुख की झलक को तरसे फैंस

वहीं शाहरुख खान की बात करें तो उनकी झलक के लिए फैंस तरस गए हैं. शाहरुख खान हर बार अपने घर मन्नत से ईद पर फैंस को ग्रीट करते हैं. लेकिन अभी तक शाहरुख फैंस से नहीं मिले हैं. दरअसल, शाहरुख खान के घर मन्नत में रेनोवेशन का काम होना है. इसी वजह से वो कुछ समय के लिए नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए हैं. 

ये भी पढ़ें- Mouni Roy Trolled: मौनी रॉय ने करवाई दोबारा सर्जरी? फेस पर दिखे अजीब निशान, यूजर्स बोले- 'चेहरे का नाश हो गया'