ग्लोबल पॉप स्टार एड शीरन ने पंजाबी म्यूजिक में अपने नए एक्सपीरियंस को साझा किया. पहले उन्होंने दिलजीत दोसांझ के लवर और बाद में अरिजीत सिंह के सैफायर के लिए कोलैब किया था. अब उन्होंने पंजाबी हिटमेकर करण औजला के साथ एक नई अंग्रेजी-पंजाबी ट्रैक पर काम किया है. यह गाना न्यूयॉर्क में शूट किया जा चुका है और अक्टूबर में रिलीज होने की पॉसिबिलिटी है.
करण औजला के साथ नई कोलैब
एक बातचीत में एड ने इस सरप्राइज कोलैब की कन्फर्मेशन की और इसे पंजाबी म्यूजिक की खोज का एक रोमांचक हिस्सा बताया. उन्होंने कहा, पहली बार जब मैंने पंजाबी में गाया था, वह लवर था, जिसमें दिलजीत मुझे सिखा रहे थे. फिर अरिजीत के साथ किया, और अब करण औजला के साथ भी किया. उन्होंने यह भी बताया कि गाना पूरी तरह से तैयार हो चुका है और फैंस इसे जल्द ही सुन सकेंगे. एड ने कहा, वीडियो हमने पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क में शूट किया. यह बहुत अच्छा है और मेरा अनुमान है कि अक्टूबर में रिलीज होगा.
पंजाबी सीखने का एक्सपीरियंस
एड ने पंजाबी सीखने और उस भाषा में गाने के अनुभव को साझा किया. उन्होंने कहा, पंजाबी एक स्वीट भाषा है. कई बार अंग्रेज़ी के शब्दों का अनुवाद करने पर वही जादू नहीं आता. पंजाबी या हिंदी में गाना हमेशा ज़यादा सुंदर लगता है."
करण औजला के साथ काम का एक्सपीरियंस
एड ने करण की मेहनत और ईमानदारी की तारीफ की. उन्होंने कहा, करण बहुत एक्यूरेट थे. वह कहते थे, ऐसे बोलो नहीं, ऐसे बोलो. मैंने कहा, फीयरलेस बताओ. हम साथ बैठकर पूरी मेहनत से इसे सही किया. मैं अब इस गाने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं.
पंजाबी म्यूजिक का ग्लोबल इम्पैक्ट
करण औजला, जिन्होंने हाल ही में पॉप कल्चर के साथ धमाका किया, इस कोलैब के जरिए पंजाबी म्यूजिक की वर्ल्डवाइड पहचान को और मजबूत कर रहे हैं. एड शीरन की ग्लोबल पहुंच और करण की लिरिकल गहराई के कारण यह ट्रैक इस साल के सबसे ज्यादा अवेटेड म्यूजिक क्रॉसओवर में से एक माना जा रहा है.