अक्टूबर के महीने में कई त्योहार आने वाले हैं और इन त्योहारों को शानदार बनाने के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने भी प्लान बना लिया है. अक्टूबर के महीने में सबसे पहले दशहरा आने वाला है. दशहरे के दिन दो बड़े बजट की शानदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं. एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है तो दूसरी ऐसी फिल्म है जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 2 अक्टूबर को वरुण धवन और ऋषभ शेट्टी का क्लैश होने वाला है.
2 अक्टूबर को बड़ा धमाल होने वाला है. इस दिन ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 और वरुण धवन की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी रिलीज होने वाली है. इस दिन बॉलीवुड वर्सेज साउथ होने वाला है. देखना काफी मजेदार होने वाला है कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमा पाती है.
कांतारा चैप्टर 1- सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का क्लैश
ऋषभ शेट्टी की कांतारा सिनेमाघरों में साल 2022 में रिलीज हुई थी. अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज होने को तैयार है. कांतारा के हिट होने के बाद से ही इसके दूसरे पार्ट की मांग फैंस करने लगे थे. जिसके बाद ऋषभ शेट्टी ने इसके दूसरे पार्ट की अनाउंसमेंट कर दी थी. कांतारा चैप्टर 1 से ऋषभ शेट्टी का लुक सामने आ चुका है. इस फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी ने बहुत मेहनत की है. वहीं दूसरी तरफ सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की बात करें तो इसमें वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. कांतारा चैप्टर 1 से क्लैश की वजह से वरुण धवन जरुर डरे होंगे.
कांतारा चैप्टर 1 के साथ ऋषभ शेट्टी ने वरुण धवन को पूरी तरह से घेरने का प्लान कर लिया है. रिपोर्ट्स की माने तो ऋषभ हिंदी ऑडियंस पर भी फोकस कर रहे हैं. उन्होंने अपनी फिल्म में दिलजीत दोसांझ का एक गाना भी शामिल किया है. जो वरुण धवन पर और भारी साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Watch: शाहरुख खान की इन तीन कीमती चीजों नजरें गड़ाए बैठी थीं अनुष्का शर्मा, कहा था- चुराकर बेच दूंगी