Rajkumar Hirani On Shah Rukh Khan Dunki: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने इस साल बैक-टू-बैक ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. अब साल के एंड में एक्टर अपनी लेटेस्ट रिलीज़ 'डंकी' के साथ, सिनेमाघरों में धमाल मचा रहे हैं. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने 'डंकी' को मिली शानदार ओपनिंग का जश्न भी मनाया था. वहीं एक इंटरव्यू में राजकुमार हिरानी ने खुलासा किया कि आखिर उन्हें शाहरुख खान संग काम करने में 20 साल क्यों लग गए.


शाहरुख संग काम करने में  हिरानी को क्यों लगे 20 साल
न्यूज18 को दिए एक इंटरव्यू में राजकुमार हिरानी ने कहा कि वह शाहरुख खान के चार्म पर फिदा हैं. जब वह शॉट दे रहे होते थे तो वह आंखों पर मास्क और इयरप्लग लगाते थे. एक बार जब शॉट पूरा हो जाता था  तो उनका असिस्टेंट उनसे कहता, 'सर, शॉट ख़त्म हो गया है और फिर वह अपनी आँखें खोलते थे. उन्होंने कहा कि शाहरुख एक अमेजिंग एक्टर हैं और उससे भी बेहतर इंसान हैं.


निर्देशक ने आगे कहा कि फिल्म संस्थान से स्नातक होने में उन्हें दो साल लग गए और उस समय तक, शाहरुख खान एक बड़े स्टार बन गए थे. इसलिए, किसी फिल्म में उनके साथ कोलैबोरेट करने के लिए उन्हें 20 साल तक इंतजार करना पड़ा.


'डंकी'  की ओपनिंग रही शानदार
बता दें कि 'डंकी'  इस गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को ऑडियंस से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक डंकी ने रिलीज के पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 29.2 करोड़ के करीब कलेक्शन किया और वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 58 करोड़ रही है. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 20 करोड़ का कलेक्शन किया. तीसरे दिन फिल्म 50 करोड़ के पार हो जाएगी.


 






'डंकी'  एक कॉमेडी-ड्रामा है
'डंकी'  एक कॉमेडी-ड्रामा है जो डंकी फ्लाइट्स की गैरकानूनी इमिग्रेशन टेक्नीक पर बेस्ड है. फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, ​​विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है और अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों के साथ मिलकर लिखा भी है.


ये भी पढ़ें: Dunki देखने गई 'कावेरी अम्मा' तो इंटरवल में लोग बोले 'ये तो जवान की मम्मी है', Ridhi Dogra ने शेयर किया मजेदार किस्सा