Dunki Box Office Collection Day 21:  शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)  स्टारर साल 2023 की रिलीज ‘डंकी’ (Dunki)  को ऑडियंस से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है और इसने अच्छा खासा कलेक्शन भी कर लिया है. हालंकि अब रिलीज के तीसरे हफ्ते में ‘डंकी’ की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार थमती नजर आ रही है. फिल्म के कलेक्शन में हर दिन भारी गिरावट देखी जा रही है. आलम ये है कि शाहरुख खान की ये फिल्म अब 2 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘डंकी’ ने रिलीज के तीसरे बुधवार यानी 21वें दिन कितनी कमाई की है? डंकीने 21वें दिन कितना कलेक्शन किया है? शाहरुख खान की डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई तो की है लेकिन ये फिल्म किंग खान की 'पठान' और 'जवान' जैसा जादू नहीं चला पाई. फिल्म को प्रभास की 'सालार' से क्लैश के चलते काफी नुकसान हुआ और रिलीज के तीसरे हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर इसका बुरा हाल हो गया है. फिल्म ने 29.2 करोड़ से ठीक ठाक ओपनिंग की थी लेकिन इसके बाद इसकी कमाई में इजाफा नहीं हुआ और ये स्थिर रफ्तार से कलेक्शन करती रही. इसी के साथ रिलीज के दो हफ्तो में इस फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.

Continues below advertisement

वहीं तीसरे हफ्ते में ‘डंकी’ अब चंद करोड़ कमाने में भी काफी जद्दोजहद कर रही है. फिल्म की तीसरे हफ्ते की कमाई की बात करें तो थर्ड फ्राइडे ‘डंकी’ ने 2.25 करोड़ कमाए. फिर तीसरे शनिवार फिल्म का कलेक्शन 3.5 करोड़ रहा और तीसरे रविवार ‘डंकी’ ने 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया. तीसरे सोमवार फिल्म ने 1.5 करोड़ कमाए और तीसरे मंगलवार ‘डंकी’ का कलेक्शन 1.4 करोड़ रुपये रहा. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के तीसरे बुधवार यानी 21वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘डंकी’ ने रिलीज के 21वें दिन यानी तीसरे बुधवार को 1.35 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘डंकी’ की 21 दिनों की कुल कमाई अब 220.72 करोड़ रुपये हो गई है.

डंकी क्या ‘टाइगर 3’ और चेन्नई एक्सप्रेस का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी‘डंकी’ बॉक्स ऑफिस पर अब रेंग रही है. फिल्म के लिए मुट्टी भर कलेक्शन करने में पसीने छूट रहे हैं. ऐसे में 21 दिन बाद 220 करोड़ की कमाई के साथ ‘डंकी’ के लिए 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'टाइगर 3' के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक करना काफी मुश्किल हो गया है. बता दें कि 2003 में रिलीज हुई 'चेन्नई एक्सप्रेस' का लाइफटाइम कलेक्शन 227 करोड़ रुपये था. वहीं सलमान खान की साल 2023 की रिलीज 'टाइगर 3' का लाइफटाइम कलेक्शन 233 करोड़ रुपये रहा था

Continues below advertisement

अब 12 जनवरी को सिनेमाघरों में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर 'मेरी क्रिसमस' रिलीज हो रही है. इस थ्रिलर फिल्म का काफी बज है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ‘डंकी’ अब कितना कलेक्शन कर पाती है.

यह भी पढ़ें-Animal Box Office Collection Day 40 Worldwide: ना प्रभास की 'सालार'...ना किंग खान की 'डंकी' रोक पाई 'एनिमल' की रफ्तार, फिल्म ने 900 करोड़ क्लब में मारी धमाकेदार एंट्री