Dulquer Salmaan Cryptic Post: साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान की फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है. उनके फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच दुलकर के एक क्रिप्टिक पोस्ट ने सभी को हैरान कर दिया है. साथ ही इस पोस्ट को देख उनके फैंस खासे चिंतित भी हो गए हैं. इस पोस्ट में नम आंखों से दुलकर ने बताया कि वो कई दिनों से सोए नहीं हैं जिसे देखने के बाद उनके फैंस टेंशन में आ गए.


दुलकर सलमान ने किया क्रिप्टिक पोस्ट
हाल ही में दुलकर सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया कि मैं कई दिनों से सोया नहीं हूं पर मैं लाउड नहीं हूं. इस दौरान उनकी आंखे नम नजर आ रही थीं. हालांकि कुछ देर बाद ही उन्होंने अपना ये पोस्ट डिलीट कर दिया लेकिन बाद में उन्होंने अपनी इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. अब उनके फैंस दुलकर द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को शेयर करते हुए उनके लिए चिंता जाहिर कर रहे हैं.






दुलकर के फैंस हुए परेशान
दुलकर सलमान के फैंस उनकी इस पोस्ट से काफी परेशान हैं. साथ ही वो इस वीडियो को डिलीट किए जाने से भी टेंशन में हैं. एक फैन ने दुलकर के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'दुलकर सलमान को क्या हुआ? उन्होंने इसे पोस्ट किया और बाद में डिलीट कर दिया. क्या उसके लिए सब कुछ ठीक है?' वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, 'दुलकर सलमान ने पोस्ट किया और हटा लिया.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दुलकर सलमान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और उसपर कंट्रोवर्शियल कमेंट्स आने के बाद मिनटों में हटा लिया. सब कुछ ठीक है ना?' हालांकि कुछ ट्रोलर्स ने इसे पब्लिसिटी स्टंट भी बताया.






यह भी पढ़ें: जब Tamannaah Bhatia को मिलते थे मर्दों की तरह चलने के ताने, सालों बाद छलका एक्ट्रेस का दर्द, बोलीं- ‘ट्रांसफॉर्मेशन थका देने वाला था’