मुंबई: ड्रग्स केस की जांच करने वाली एजेंसी एनसीबी ने सोमवार को अभिनेता अर्जुन रामपाल से करीब छह घंटे पूछताछ की. अभिनेता को आगे भी एजेंसी पूछताछ के लिए बुला सकती है. दरअसल, अर्जुन रामपाल के बयानों में अंतर देखा गया है.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा, ''अर्जुन रामपाल के बयान में विसंगति थी. उन्हें एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.''
दरअसल, अर्जुन रामपाल ने जो दवाई का प्रिस्क्रिप्शन एनसीबी को पूछताछ के दौरान दिया था उसकी तारीख में छेड़छाड़ किये जाने का शक है. डॉक्टर को एनसीबी के बारे में नहीं पता था इसलिए प्रिस्क्रिप्शन लिखकर दिया था. एनसीबी ने डॉक्टर का स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड किया है.
अर्जुन रामपाल से नवंबर के महीने में भी ड्रग्स केस में पूछताछ हो चुकी है. अधिकारी के अनुसार, 47 वर्षीय अभिनेता को पिछले सप्ताह तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए 22 दिसंबर तक का समय मांगा था.
एनसीबी ने पिछले महीने रामपाल और उनकी साथी गैब्रिएला डेमेट्रियाडिस से पूछताछ की थी और गैब्रिएला के भाई एजिसिलोस को गिरफ्तार किया था. एजिसिलोस डेमेट्रियाडिस को अक्टूबर में मुंबई से लगभग 120 किलोमीटर दूर स्थित एक हिल स्टेशन लोनावाला से गिरफ्तार किया गया था.
चरस हुआ था बरामद एनसीबी ने कहा था कि जिस रिजॉर्ट में एजिसिलोस डेमेट्रियाडिस अपनी मंगेतर के साथ ठहरे हुए थे, वहां छापा मारा गया और उसके पास 0.8 ग्राम चरस बरामद की गई. एजिसिलोस डेमेट्रियाडिस के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था और बाद में एक विशेष एनडीपीएस अदालत ने उसे जमानत दे दी थी.
नवंबर में एनसीबी ने बांद्रा स्थित रामपाल के आवास पर छापा मारा था और लैपटॉप, मोबाइल फोन और पेन ड्राइव सहित 11 उपकरण और दवाएं जब्त की थीं. चूंकि कुछ दस्तावेज और प्रतिबंधित गोलियां भी बरामद हुईं थीं, रामपाल को समन भेजा गया और 13 नवंबर को बल्लार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी कार्यालय में लगभग सात घंटे तक पूछताछ की गई.
गैब्रिएला डेमेट्रियाडिस से अब तक दो बार पूछताछ की जा चुकी है. पिछले महीने पूछताछ के बाद, रामपाल ने मीडियाकर्मियों को बताया था कि उन्होंने अपने घर से मिली प्रतिबंधित दर्द निवारक दवाओं के मद्देनजर एजेंसी को एक प्रिस्क्रिप्शन दिया है.
इस साल 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद, एनसीबी ने फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के कथित उपयोग की जांच शुरू की थी और कई गिरफ्तारियां की थीं. अभी तक रिया चक्रवर्ती, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों से पूछताछ की जा चुकी है.
अभिनेता सुशांत सिंह के पिता का हुआ ऑपरेशन, हार्ट अटैक आने की वजह से हुए थे अस्पताल में भर्ती