Vidya Balan: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अपनी अपकमिंग फिल्म 'दो और दो प्यार' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. विद्या बालन लंबे समय के बाद इस फिल्म में नजर आने वाली हैं. हाल ही में विद्या ने बताया कि, 'सिद्धार्थ रॉय कपूर से उनकी मुलाकात साल 2010 में करण जौहर के घर पर एक पार्टी में हुई थी. फिल्म निर्माता ने कामदेव की भूमिका निभाई थी, उन्होंने जानबूझकर हम दोनों को इनवाइट किया था क्योंकि वो चाहते थे कि हम एक साथ हों.' 


'करण जौहर ने किया था कामदेव वाला काम'


एक्ट्रेस ने कहा, 'आजकल की जेनरेशन दाएं और बाएं स्वाइप करती हैं. लेकिन मैं भाग्यशाली रहीं कि टिंडर और बम्बल के फलने-फूलने से पहले ही मुझे एक पार्टनर मिल गया और मैं इससे बहुत खुश हूं. प्यार हमेशा प्यार ही रहेगा. बता दें कि कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद, सिद्धार्थ और विद्या ने दिसंबर 2012 में शादी कर ली थी.'






आगे विद्या ने कहा कि 'तमाम परेशानी के बावजूद भी, हमारे रिश्ते में बहुत ज्यादा ईमानदारी है और ये ही कारण है कि वह सिद्धार्थ के सामने अपनी फीलिंग्स को खुलकर जाहिर करने से नहीं डरती.' जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि उन्होंने सिद्धार्थ के लिए सबसे रोमांटिक चीज अबतक क्या की है? तो विद्या ने कहा, 'मैं बिल्कुल भी खाना नहीं बनाती. लेकिन हमारी पहली सालगिरह पर, मैंने उसके लिए एक केक बनाया था. सिद्धार्थ ने केक खाकर मुझसे कहा, 'ये बहुत अच्छा है' और फिर जब मैंने इसे खाया, तो मुझे पता चला कि ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं था.'


'झूठ नहीं बोल सकतीं' 


पति सिद्धार्थ के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस बोलीं- 'अच्छी बात ये है कि वह समझता है कि मैं जो करती हूं उसे करने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है. इसलिए, वह बहुत सपोर्टिव है और ये दूसरा पहलू भी है क्योंकि मैं काम के कारण थकने के बारे में उनसे झूठ नहीं बोल सकतीं.' 






एक्ट्रेस इस वक्त अपनी फिल्म 'दो और दो प्यार' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं ये एक रोमांटिक कॉमेडी होने वाली है. जो कि मैरिड कप्लस के इर्द गिर्द घूमेगी. इस फिल्म में विद्या बालन और प्रतीक गांधी के साथ साथ इलियाना डी'क्रूज़ और सेंधिल राममूर्तिभी नजर आने वाले हैं. 


 


यह भी पढ़ें:  बहन प्रियंका को नहीं परिणीति चोपड़ा इस एक्ट्रेस को मानती हैं अपना इंस्पिरेशन, 'Amar Singh Chamkila' की 'अमरजोत' का खुलासा