Diwali 2023: सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने बीते दिन बॉलीवुड में दिवाली पार्टी का आगाज कर दिया. मनीष मल्होत्रा के दिवाली बैश में बी टाउन के तमाम सितारे एक से बढ़कर एक लुक में पहुंचे थे.  ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर सुपरस्टार सलमान खान ही नहीं शाहरुख खान की डिजाइनर-प्रोड्यूसर वाइफ गौरी खान को सहित तमाम सेलेब्स ने सितारों से रौशन दिवाली पार्टी में शिरकत की. इस दौरान बी टाउन की यंग ब्रिगेड भी स्टाइलिश अवतार में पहुंची थी. चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में कि मनीष मल्होत्रा के दिवाली बैश में किन किन सितारों ने शिरकत की.


मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी बीटाउन के सितारों से हुई रोशन
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में एवरग्रीन रेखा ने अपने क्लासी अंदाज से लाइमलाइट बटोर ली. रेखा फुल स्लीव्स के ब्लाउज के साथ ब्लैक साडी पहनकर पहुंची थीं. रेखा ने अपनी एथनिक ज्वैलरी से अपने लुक को ग्रेस दिया था और वे काफी खूबसूरत लग रही थीं. इस दौरान रेखा ने बीटाउन की खूबसूसत एक्ट्रेस दिशा पटानी संग भी जमकर पोज दिए. दिशा भी डीप नेक ब्लाउज के साथ बदन पर सितारें लपेटे हुए नजर आईं. दोनों डिवाज एक फ्रेम में काफी खूबसूरत लग रही थीं.






 


पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भी पार्टी में पहुंची थीं और वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. ऐश्वर्या ने पार्टी में लाल शरारा के साथ बोल्ड रेड लिप्स्टिक फ्लॉन्ट कर कहर ढाया. पार्टी में सुपरस्टार सलमान खान भी कैजुअल लुक में स्पॉट हुए. वहीं डिजाइनर-प्रोड्यूसर गौरी खान दिवाली पार्टी में व्हाइट साड़ी में पैपराज़ी के लिए पोज़ देते नजर आईं. हालांकि उनके पति और सुपरस्टार शाहरुख खान इस पार्टी में शामिल नहीं हुए.







मनीष मल्होत्रा ​​की दिवाली पार्टी बॉलीवुड के कई सेलेब कपल ने भी ग्लैमर का तड़का लगाया.  इस साल की शुरुआत में शादी करने वाले कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ट्रेडिशनल आउटफिट पहनकर पार्टी में शामिल हुए. वहीं मीरा राजपूत और शाहिद कपूर व्हाइट एंड ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आए. इनके अलावा वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल, आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप, फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर भी पार्टी में स्टाइलिश लुक में पहुंचे थे. धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित को भी रेड कार्पेट पर अपने पति डॉ. श्रीराम नेने के साथ ब्लैक में ट्वीनिंग करते हुए पोज देते देखा गया.











पार्टी में चार चांद लगाने के लिए बॉलीवुड की यंग ब्रिगेड भी पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे और सारा अली खान,  डीप नेक ब्लाउज पहन इठलाती नजर आईं. वहीं भूमि पेडनेकर से लेकर कृति सेनन ने भी अपने लुक से पार्टी मे बिजली गिराई. वहीं खुशी कपूर और सुहाना खान अपने आर्चीज गैंग के साथ पार्टी में नजर आए.











पार्टी में नीता अंबानी भी अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के साथ पहुंची थी.इस दौरान सास-बहू की जोड़ी बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेसेस पर भारी पड़ रही थी. 




इनके अलावा भी बी टाउन के तमाम सितारों ने मनीष मल्होत्रा के घर पहुंचकर दिवाली पार्टी की रौनक बढ़ाई. 







यह भी पढ़ें: 12th Fail Box Office Collection Day 10: विक्रांस मैसी की ‘12वीं फेल’ 20 करोड़ के हुई पार, 10वें दिन की कमाई भी रही शानदार, जानें- कलेक्शन